नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन संपन्न’ मीसाबंदी योगेंद्र भावसार को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई’
झाबुआ । नागरिक सहकारी बैंक झाबुआ का वार्षिक व्यापक सम्मेलन नागरिक बैंक के सभागृह में बैंक अध्यक्ष कपिल पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सभा में बैंक प्रबंधक प्रदीप त्रिपाठी द्वारा वर्ष 2022-23 का प्रतिवेदन और वार्षिक हिसाब प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2024 25 के लिए 91 लाख का प्रस्तावित बजट पेश किया. बैंक की नवीन वार्षिक कार्य योजना प्रस्तुत की गई.बैंक के सम्मानित सदस्यों को पांच प्रतिशत वार्षिक लाभांश घोषित किया गया. और आगामी वर्ष हेतु 11 लख रुपए के शुद्ध लाभ का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया ।
श्री कपिल पाठक अध्यक्ष द्वारा उद्बोधन देकर बैंक की प्रगति के बारे में सदस्यों को अवगत करवाया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप त्रिपाठी द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन वरिष्ठ संचालक श्री रमेश आचार्य द्वारा किया गया..।
कार्यक्रम के पश्चात समस्त सदस्यों द्वारा झाबुआ के वरिष्ठ मीसाबंदी और समाजसेवी योगेंद्र भावसार के आकस्मिक निधन पर 2 मिनट का मोन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भावसार परिवार पर हुए इस वज्रपात को सहन करने की इस ईश्वर से प्रार्थना की गई ।
बैंक की वार्षिक साधारण सभा में अध्यक्ष कपिल पाठक , उपाध्यक्ष भगवान दास काबरा, रमेश चंद्र आचार्य, मोहनलाल गवली, हेमेंद्र पाठक, श्रीमती किरण शर्मा, जिया उल हक कादरी, अनिल त्रिवेदी, पिंकी पाठक, महेश जानी, प्रकाश भंडारी व अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे।