झाबुआ

PMUY श्रेणी में MMLBY में पंजीकृत ऐसी लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन (14.2 किलोग्राम) हैं को 01 सितम्बर से गैस सिलेंडर रिफिल 450 (में उपलब्ध कराया जाएगा

Published

on




झाबुआ 20 सितम्बर 2023। गरीब परिवारों की महिलाओं को परम्परागत ईंधन के साधनों से खाना पकाने में स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने, पर्यावरण की सुरक्षा तथा सुरक्षित एवं स्वच्छ ईधन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए राज्य शासन ने निर्णय लिया है, कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर PMUY श्रेणी में MMLBY में पंजीकृत ऐसी लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन (14.2 किलोग्राम) हैं, को 01 सितम्बर से गैस सिलेंडर रिफिल 450 (रुपये चार सौ पचास) में उपलब्ध कराया जाएगा।
शासन के निर्देशानुसार गैस रिफिल अनुदान प्राप्त करने वाले हितग्राहियों में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के पोर्टल पर ऐसी बहनों का पंजीयन किया जाएगा जो पूर्व से गैस कनेक्शनधारी है। ऐसी बहने PMUY की भी लाभार्थी हो सकती है। पंजीयन का कार्य उन सभी केंद्रों पर किया जाएगा जहां पूर्व में मुख्यमंत्री लाड़ली योजना का पंजीयन हुआ है। पंजीयन के लिए गैस कनेक्शन कंज्यूमर नंबर एवं एलपीजी कनेक्शन आईडी तथा समग्र सदस्य आई.डी. की आवश्यकता होगी। योजना अंतर्गत हितग्राहियों की पहचान का कार्य सभी ऑयल कंपनी से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन द्वारा स्वयं भी किया जाएगा।

Trending