झाबुआ

पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा चौकी कुन्दनपुर थाना राणापुर में जनसंवाद किया गया

Published

on

पत्रकार केशव सिंह ठाकुर की रिपोर्ट

कुंदनपुर,श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा जन जागरुक, एक दिवसीय जनसंवाद का आयोजन किया गया । आज दिनांक 20.09.2023 को थाना राणापुर की चौकी कुन्दनपुर परिसर मे पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा क्षैत्रिय मुख्य परिस्थिति जैसे दहेज दापा , नशा मुक्ति , महिलाओ के सशक्तिकरण ,  बालिकाओ की सुरक्षार्त, बालको को अपराधो से दुर रहने की सलाह एवं पुलिस का मानवीय व्यव्हार व उपलब्धिया के संबंध में जन जागरुक व जनसंवाद का आयोजन किया गया ।
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन द्वारा आदिवासी अंचल क्षैत्र में दहेज दापा के रुप में शादी समारोह या भांजगडी करने पर रुपये पैसो का अधिक मात्रा में लेन देने किया जाता है, जिससे ग्रामिणो की आर्थिक स्थिति ठीक नही होने के बावजुद भी अधिक मात्रा में रुपयो पैसो की मांग की जाती है । फलस्वरुप झाबुआ जिले से ग्रामिणो द्वारा अधिक मात्रा में पलायन किया जाता है, इस कुप्रथा को बंद करने की समझाईश दि गई, ग्रामिणो को नशे के सेवन से दुर रहने की सलाह दी गई , बालिकओ की सुरक्षा को लेकर आवश्यक निर्देश दिये गये व बालको को अपराध से दुर रहने की सलाह दी गई । विषम परिस्थिति में पुलिस के सराहनीय कार्यो का उल्लेख किया गया एवं हर विषम परिस्थिति में पुलिस द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये जाकर जन जागरुक व जन संवाद शिविर का समापन किया गया ।
उक्त जन जागरुक व जनसंवाद शिविर में श्रीमान पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन , थाना प्रभारी राणापुर निरीक्षक शंकरसिहं रघुवंशी, चौकी कुंदनपुर प्रभारी उप निरीक्षक मोहनसिहं सोलंकी एवं कुंदनपुर क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिकगण, क्षेत्रीय सरपंच, तडवी , स्थानीय व्यापारीगण एवं करीब 200-250 लोग की उपस्थिति में जन जागरुक सिविर आयोजित हुआ ।

Trending