भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महाकुंभ को सफल बनाए – विधायक चेतन्य काश्यप
रतलाम विधानसभा के पांचों मंडलों में बैठकें संपन्न
रतलाम, । आगामी 25 सितंबर को भोपाल में होने वाले कार्यकर्ता महाकुंभ की तैयारियों को लेकर रतलाम विधानसभा के पांचों मंडलों में बुधवार को बैठकें आयोजित हुई। इनमें विधायक चेतन्य काश्यप ने कार्यकर्ताओं से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले महाकुंभ में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे सफल बनाने का आह्वान किया।
मण्डल बैठकों में कार्यकर्ता महाकुंभ के दौरान रतलाम विधानसभा से न्यूनतम 2500 से 3000 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया। इन बैठकों को जिला भाजपा द्वारा नामांकित वरिष्ठ नेताओं ने भी संबोधित किया। ठाकरे मण्डल की बैठक में जिला चुनाव संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, पूर्व महापौर शैलेंद्र डागा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निमिष व्यास, मण्डल प्रभारी बद्रीलाल शर्मा, मण्डल अध्यक्ष आदित्य डागा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन एवं अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मंसूर जमादार उपस्थित रहे। संचालन मण्डल महामंत्री राकेश परमार ने किया। सूरजमल जैन मण्डल की बैठक में जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डे, पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आशा मौर्य, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, चुनाव सहसंयोजक प्रेम उपाध्याय, वरिष्ठ नेता अशोक जैन लाला, अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष इब्राहिम शेरानी, मण्डल प्रभारी लाल बहादुर पाटीदार, मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी मंचासीन रहे। संचालन मण्डल महामंत्री हेमंत राहोरी ने किया।
दीनदयाल मण्डल की बैठक में जिला महामंत्री प्रदीप उपाध्याय, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अशोक पोरवाल, जिला कोषाध्यक्ष जयवंत कोठारी, सह कार्यालय मंत्री राकेश नागर, मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार सोनी, महामंत्री नंदकिशोर पंवार, कमल सिलावट मंचासीन रहे। मुखर्जी मण्डल की बैठक में महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, जिला मंत्री नेहा मेहर, मण्डल अध्यक्ष मयूर पुरोहित, महामंत्री धर्मेन्द्रसिंह देवड़ा, मोर्चा पदाधिकारी नन्दकिशोर तोषावड़ा एवं अनिता कटारा मंचासीन रही। अम्बेडकर मण्डल की बैठक में जिला संयोजक बजरंग पुरोहित, विधानसभा संयोजक मनोहर पोरवाल, जिला मंत्री सोना शर्मा, मण्डल अध्यक्ष विनोद यादव, महामंत्री सुबेन्द्र सिंह गुर्जर, लोकेश जायसवाल एवं भगतसिंह भदौरिया मंचासीन रहे।