अलीराजपुर – वर्तमान समय में भूमि में उर्वरा शक्ति की कमी होती जा रही है, जिससे उत्पादन और उत्पादकता में काफी कमी हो रही है। जैविक खेती को अपना कर भूमि की उपयोगिता बढ़ाई जा सकती है , खेती में कीटनाशक दवाइयां का उपयोग भी कम करना चाहिए , यह विचार वीरेंद्रसिंह बघेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्वजोबट ने अलीराजपुर ट्राइबल प्रोड्यूसर कंपनी एवं आदिवासी किसान प्रोड्यूसर कंपनी उदयगढ़ की वार्षिक आमसभा में कंपनी के सदस्यों को संबोधित करते हुए जोबट के निजी रिसोर्ट में व्यक्त किए , मां सरस्वती पूजन के पश्चात् अनुविभागीय अधिकारी कृषि प्रमिला डुडवे ने विभागीय योजनाओं की जानकारी दी , संस्था के प्रतिनिधियों ने अपने अनुभवों को साझा किया , कंपनी की प्रबंध कारणी समिति सदस्यो ने किए जा रहे प्रयासों, आय खर्च की जानकारी , संस्था के प्रयासों, सदस्यों को लाभ आदि के बारे में जानकारी दी , कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसानों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया , आमसभा में करीब 700 सदस्यों ने भागीदारी दी, इस दौरान कृषि कल्याण एवं विकास विभाग एवं संस्था के प्रतिनिधियों ने भाग लिया ।