झाबुआ 23 सितंबर, 2023। लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल से प्राप्त निर्देशानुसार जिले में योग शिक्षा के व्यापकता के तहत जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
शासन द्वारा योग अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा आई पी. एस.को केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त को बनाया गया है। आयोग का उद्देश्य प्रदेश में योग के प्रति जागरूकता, प्रचार-प्रसार तथा योग शिक्षा को बढावा देना है। आयोग द्वारा जिला एवं ब्लाक स्तर की समिति बनाई जा रही है। जिनका नियमानुसार पंजीयन भोपाल से होगा। आयोग का ध्येय वाक्य होगा- घर घर योग- जनजन योग आयोग द्वारा झाबुआ जिले हेतु जिला समिति गठित कर अध्यक्ष पुरषोत्तम ताम्रकर, उपाध्यक्ष सुभाष दुबे, कोषध्यक्ष देवेन्द्र सोनी तथा कार्यकारिनी सदस्य के रूप में अरविन्द व्यास, खुजेमा भाई बोहरा, श्याम संन्दर शर्मा, डॉ. सुन्दर हाडा, नीरज भट्ट, श्रीमती प्रफुल्ल शर्मा, डॉ. मुक्ता त्रिवेदी, वीना चौहान को शामिल किया गया है समिति के पदेन सचिव जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला योग प्रभारी पदेन उप सचिव (शासकीय) होगे।
जिला समिति की प्रथम बैठक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें आयोग के निर्देशानुसार विकास खण्ड समिति शीघ्र गठित किये जाने का निर्णय लिया गया। विकास खण्ड समिति में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष एवं सदस्य ( अशासकीय होकर) विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी पदेन सचिव तथा विकास खण्ड योग प्रभारी पदेन उप सचिव (शासकीय) होगे। विकास खण्ड समिति जन जन तक योग पहुचाने हेतु ग्राम स्तर की समिति शीघ्र गठित कर कार्यालय को सूचित करेगें। जिससे सभी स्तरों पर योग कक्षाए प्रारम्भ की जा सके।