RATLAM

मुख्यमंत्री  के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया~~हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन किया गया~~साधारण विवाह एवं दहेज प्रथा प्रतिशेष सह बाल विवाह रोकथाम कार्यशाला का आयोजन~~अन्तर्राष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

Published

on

मुख्यमंत्री  के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने

अधिकारियों के साथ तैयारियों का जायजा लिया

रतलाम मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के आगामी 30 सितंबर को जिले के जावरा में प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियो के दृष्टिगत कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी अधिकारियों के साथ शनिवार को जावरा पहुंचे, उनके साथ पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढ़ा भी थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने अरनियापीथा में कार्यक्रम आयोजन के लिए स्थल निरीक्षण किया। मंच निर्माण, आमजन बैठक व्यवस्था, बेरीकेटिंग, स्वच्छता, अस्थाई टॉयलेट, पेयजल, पार्किंग वाहन  तथा अन्य व्यवस्थाओं हेतू जायजा लेते हुए अधिकारियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। हेलीपैड निर्माण हेतु भी स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम श्री अनिल भाना, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अनुराग सिंह, नगर निगम के कार्यपालन यंत्री श्री सुरेश व्यास, श्री जी.के. जायसवाल आदि अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम आयोजन के लिए अधिकारियों को वीसी द्वारा निर्देशित किया।

इसके पूर्व कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा शनिवार को प्रातः वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग लेते हुए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के भ्रमण पर आवश्यक व्यवस्थाओं हेतू विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सोपते हुए दिशा निर्देश दिए।

कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत का दौरा कार्यक्रम

रतलाम कर्नाटक के राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत 24 सितंबर को रतलाम आएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री गहलोत 24 सितंबर को प्रातः 10.30 बजे रॉयल कॉलेज महू नीमच रोड आकर रॉयल इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग कॉलेज का शुभारंभ करेंगे। प्रातः 11.35 बजे रतलाम सर्किट हाउस आएंगे। 11.45 बजे विधायक सभागृह बरबड़ रोड पहुंचकर चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मिलित होंगे। दोपहर 1.10 पर जोधा बाग पहुंचेंगे। दोपहर 2.10 बजे जवाहर नगर श्री बजरंग पुरोहित से मुलाकात, दोपहर 2.40 बजे विनोबा नगर श्री आशीष उमावा से मुलाकात, दोपहर 3.20 बजे महालक्ष्मी नगर श्री जगदीश मालवी से मुलाकात, शाम 4.00 बजे पैलेस रोड पर पूर्व मंत्री श्री हिम्मत कोठारी से मुलाकात करेंगे। राज्यपाल श्री गहलोत इसी दिन शाम 5.45 बजे रतलाम से नागदा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

हेल्‍थ एंड वेलनेस सेंटर्स पर आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन किया गया

रतलाम जिले में आयुष्‍मान भव: अभियान के अंतर्गत प्रत्‍येक शनिवार को आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन किया जा रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य मेलों के लिए प्रथम सप्‍ताह हेतु असंचारी रोगों की स्‍क्रीनिंग, द्वितीय सप्‍ताह हेतु संचारी रोगों जैसे टी.बी. कुष्‍ठ आदि की पहचान कर प्रबंधन, तृतीय सप्‍ताह हेतु मातृ एवं शिशु स्‍वास्‍थ्‍य सेवाऐं, चतुर्थ सप्‍ताह हेतु सिकल सेल अनीमिया की जांच एवं स्‍क्रीनिंग तथा नेत्र रोग आदि के उपचार एवं प्रबंधन की थीम निर्धारित की गई है ।

जिले के हेल्‍थ एंड वेलनेस केंद्रो पर आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन कर आमजन को स्‍वास्‍थ्‍य सेवाऐं प्रदान करने के साथ साथ आभा आईडी ( डिजिटल हेल्‍थ कार्ड बनाने ) देहदान संबंधी संकल्‍प हेतु जागरूकता अभियान, रक्‍तदान हेतु जागरूकता अभियान सहित विभिन्‍न गतिविधियां आयोजित की गई।

सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि अभियान के दौरान सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र बाजना में 3 अक्‍टूबर को, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पिपलोदा में 5 अक्‍टूबर को, सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र सैलाना में 7 अक्‍टूबर को आयुष्‍मान स्‍वास्‍थ्‍य मेलों का आयोजन कर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों द्वारा निशुल्‍क जांच उपचार एवं दवाईयों का वितरण किया जाएगा। नोडल अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील ने बताया कि 5 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए आभा आईडी बनाने की सुविधा सभी सरकारीकेंद्रों पर निशुल्‍क उपलब्‍ध है। जिला चिकित्‍सालय के ओपीडी काउंटर पर भी आभा आईडी बनाए जा रहे हैं । इसके लिए आधार कार्डएवं आधार कार्ड से जुडे मोबाईल पर ओटीपी द्वारा डिजिटल हेल्‍थ आई. डी. सहजता से बन जाता है। इस आई.डी . बनवाने का लाभ यह है कि एक बार आई.डी. नंबर प्राप्‍त होने के बाद किसी भी अस्‍पताल में अपना उपचार कराने पर पूर्व में कराई गई समस्‍त जांच एवं उपचार के लिए प्राप्‍त की गई दवाईयां आदि मरीज के स्‍वास्‍थ्‍य की वर्तमान स्थिति पता करनेके लिए पूर्व की समस्‍त हिस्‍ट्री एक क्लिक पर प्राप्‍त हो जाती है। अर्थात हर बार जांच कराने, पुराने उपचार के पर्चे आदि लेकर जाने की आवश्‍यकता नहीं रहती है।

आभा आई. डी. की लिंक से सभी सरकारी और निजी अस्‍पतालों सहित अस्‍पतालों से संबंधित स्‍वास्‍थ्‍य सेवा प्रदाता आदि सभी की जानकारी सॉफ्टवेयर में अपलोड की जा रही है ताकि किसी को भी बीमार होने पर पुराने उपचार एवं बी. पी. शुगर अथवा पूर्व में कराए गए ऑपरेशन/सर्जरी की पूरी जानकारी ऑनलाईन मिल सकेगी। वर्तमान में रतलाम जिले में 2 लाख 98 हजार 187 लोगों की आभा आई. डी. जनरेट करके आई. डी. नंबर प्रदान किए जा चुके हैं। आभा आई. डी. बनवाने के लिए नजदीकि शासकीय अस्‍पताल, अपने क्षेत्र की आशा, ए.एन.एम. से संपर्क करके पूरी जानकारी प्राप्‍त की जा सकती है । स्वास्थ्य मेलों के दौरान सीएमएचओ डॉ. आनंद चंदेलकर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, एपिडेमियोलाजिस्‍ट डॉ. गौरव बोरीवाल, मीडिया अधिकारी श्री आशीष चौरसिया, डीपीएम डॉ. अजहर अली, बीएमओ डॉ. शंकरलाल खराडी सहित विभिन्‍न अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मेलों की मॉनिटरिंग कर  दिशा निर्देश दिए गए ।

विकास रथों के माध्‍यम से आमजन को मिल रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी

रतलाम /  जिले के तीन विकासखंडों रतलाम शहर, सैलाना और जावरा ब्‍लॉक में विकास रथों का संचालन निरंतर किया जा रहा है । इस क्रम में आज सैलाना ब्‍लॉक के ग्राम अडवानिया में विकासरथ के संचालन की मॉनिटरिंग जिला विस्‍तार एवं माध्‍यम अधिकारी आशीष चौरसिया द्वारा जिला स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील के साथ की गई तथा रथों के संचालन के दौरान अधिक से अधिक लोगों को इकटठा करके की जाए ताकि म.प्र. शासन की योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को मिल सके।

शनिवार को रतलाम शहर के बजरंग नगर, अर्जुन नगर, दिलीप नगर, राजीव नगर, प्रताप नगर, मंगलम् सीटी, मीडटाऊन, माहेश्वरी प्रोटिंस, होमगार्ड कालोनी मेन रोड, जावरा क्षेत्र के खेडाखेडी, मीनाखेडा, नया नगर, सिंदुरकिया, पीर हिंगोरिया, खोजनखेडा, लसुडिया जंगली, बायडी, बिरजारुण्डी, महुडीपाडा, पूनापाडा, डाबीखोरा, जाम्बुपाडा, खेरखूंटा, काजलिया, सांवरिया रुण्डी, बासिन्द्रा, लिमडीपाडा, कांचला, कुण्डाल, देवरुण्डी, नया टापरा, डोल आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।

24 सितंबर को रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 14 के काटजू नगर संपूर्ण क्षेत्र, आमलिया भेरू, वार्ड क्रमांक 33 के शास्‍त्री नगर मेन रोड, पावर हाउस रोड, सैलाना बस स्‍टेंड, लोकेन्‍द्र टॉकीज रोड, सैलाना ब्‍लॉक के खेडीकलां, खेडीखुर्द, हल्‍दुपाडा, अदरशीला, भोजपुरा, जुनवानिया, जावरा ब्‍लॉक के ग्राम खजुरिया, डुमाहेडा, गुर्जर बर्डिया, निम्‍बोदिया, लोंद, बटवाडिया आदि क्षेत्रों में विकासरथ के माध्‍यम से वीडियो दिखाकर प्रचार प्रसार किया जाएगा।

साधारण विवाह एवं दहेज प्रथा प्रतिशेष सह बाल विवाह रोकथाम कार्यशाला का आयोजन

रतलाम/  महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लाला बाई शंभूलाल, सांसद प्रतिनिधि श्रीमती भारती पाटीदार के मुख्य आतिथ्य में 23 सितंबर को जिला स्तरीय पोषण संवेदीकरण कार्यशाला सह बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अन्तर्गत् साधारण विवाह एवं दहेज प्रथा प्रतिशेष सह बाल विवाह रोकथाम कार्यशाला का आयोजन किया गया।

शुरूआत मुख्य अतिथिद्वय से मॉ सरस्वती की पूजा एवं कन्या पूजा के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या, सहायक संचालक श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा, परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोद एवं श्रीमती अर्चना माहौर द्वारा करवाई गई। दोनों मुख्य अतिथियों द्वारा महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अपने वक्तव्य में महिला बाल विकास टीम की प्रशंसा की गई। आयोजन के द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मोटे अनाज (श्री अन्न) पर व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभागीय पर्यवेक्षकों द्वारा सुपोषित भारत साक्षर भारत पर पोस्टर तैयार किए गए। स्वास्थ्य परीक्षक के दौरान सबसे अधिक स्वस्थ बालिकाओ को मिस हिमोग्लोबिन से नवाजा गया।

भारत शासन के निर्देशानुसार माह सितंबर पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। पोषण माह में उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रत्येक परियोजना से दो ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ इस प्रकार कुल 20 ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। स्वस्थ बालक स्पर्धा के दौरान शासन निर्देश अनुसार निर्धारित मानकों के आधार पर 12 बच्चों को उनके अभिभावकों सहित प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।

पोषण माह में नियमित मॉनिटरिंग में उत्कृष्ट कार्य हेतु जिला समन्वयक श्री प्रफुल भट्ट, ब्लॉक समन्वयक श्री कमलेश बघेल, राहुल बोस, रवीना जाट एवं श्री आशीष सोनी को पुरूस्कृत किया जाकर उत्साह वर्धन किया गया। व्यंजन प्रतियोंगिता में मक्का के लड्डू प्रथम, द्वितीय स्थान पर भुट्टे की खीर एवं तृतीय स्थान पर भुट्टे के बिस्किट बनाने वाली ऑंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया।

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रीमती हेमलता गेहलोद, द्वितीय स्थान पर श्रीमती एहतेशाम अंसार एवं तृतीय स्थान पर श्रीमती प्रेरणा चौहान रही जिन्हें पुरूस्कृत किया गया। मिस हीमोग्लोबिन प्रतियोगिता में किशोरी बालिका कुमारी छाया, कुमारी श्रद्धा एवं कुमारी अंजली रही।

बाल विवाह रोकथाम में विशिष्ट प्रदर्शन हेतु चाईल्ड लाईन वर्कर श्रीमती लक्षिता राठौर एवं तारा सिसोदिया को पुरूस्कृत किया गया। स्वास्थ परीक्षण हेतु विशिष्ट कार्य सम्पादन हेतु श्रीमती अनिता परमार एवं श्रीमती रेखा को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विभाग के एमआईएस ऑपरेटर ईमरान खान एवं सागर परदेसी की भूमिका रही।  कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी और सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल समन्वय हेतु शाखा लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत हो जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति सोनी और आभार श्रीमती शशिकला मण्डराह द्वारा माना गया।

अन्तर्राष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

रतलाम अन्तर्राष्ट्रीय साइन लैंग्वेज दिवस पर सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग द्वारा जिले के श्रवण बाधित दिव्यांगजनों, बच्चों का कार्यकम जन चेतना परिषद् द्वारा संचालित बधिरएवं मंद बुद्धि मा. विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर जनचेतना परिषद अध्यक्ष श्री एम.एल. दुबे, संयुक्त सचिव श्री बी.के. माहेश्वरी, सलाहकार श्री अनिल सारस्वत मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिले के 65 श्रवण दिव्यांग भाई बहन एवं विद्यालय के 55 बालक/बालिकाओं ने भाग लिया एवं अपनी भाषा में शिक्षा, रोजगार तथा अपने भविष्य को लेकर विचार रखे। डांस एवं स्वागत गीत से अतिथि का अभिनन्दन किया गया। इस दौरान श्री रघुवीर कुमावत ने उपस्थितजनों का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम में श्री रामचन्द्र गोखले का सराहनीय सहयोग रहा। उपसंचालक श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा केक काटकर सभी का उत्साह बढ़ाया। कार्यकम में श्री डी.डी.आर.सी. ने सम्पूर्ण आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आभार श्री दुबे ने माना।

Trending