झाबुआ – पुलिस की अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही , 1200 पेटी बियर जप्त , क़ीमत 3456000 रुपए , अलीराजपुर के डोबलाझरी के रहने वाले दो आरोपी गिरफ्तार , आयशर वाहन भी जप्त ।
झाबुआ – कोतवाली पुलिस द्वारा अवैध शराब के परीवहन पर बडी कार्यवाही की गई , पुलिस अधीक्षक झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा सभी थाना प्रभारीयों को अवैध शराब के परीवहन पर कार्यवाही करने के लिये निर्देशित किया गया था जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे एवं एस.डी.ओ.पी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी झाबुआ कोतवाली निरीक्षक श्री तुरसिंह डावर की पुलिस टीम लगातार अवैध शराब के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करने हेतु लगी हुई थी जिस पर थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस द्वारा दिनांक 24.09.23 को अवैध शराब पकडने मे सफलता हासिल की गई ।
1. थाना कोतवाली झाबुआ पुलिस को दिनांक 24.09.23 को कश्बा गस्त के दौरान वाहन चैकिंग के दौरान आयसर वाहन क्र. GJ.34 T 2 2166 को चेक किया जिसमे 1200 पेटी माउंट बीयर कुल 14400 बल्क लीटर किमती 3456000 रु.की व आयसर वाहन क्र. GJ.34 T 2 2166 किमती 1600000 रु.की जप्त कर तथा आरोपी प्रकाश पिता डुंगरिया चौहान नि. डोबलाझारी जिला अलिराजपिर ।
2 . गिलदार पिता खुमला चौहान नि. डोबलाझारी जिला अलिराजपुर को गिरफ्तार कर अप.क्र. 1080/2023 घारा 34(2),36 आब. अधि.किया गया, उक्त कृत्य मे कोतवाली पुलिस द्वारा सराहनिय कार्य किया गया ।