RATLAM

जन संपर्क विभाग का आईना-विकास रथों के माध्‍यम से वीडियो प्रसारण कर जारी है योजनाओं का प्रचार प्रसार~~जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पहुंच रहा है हर-घर नल से जल~~जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित हुआ~~

Published

on

जन संपर्क विभाग का आईना-

विकास रथों के माध्‍यम से वीडियो प्रसारण कर जारी है योजनाओं का प्रचार प्रसार

रतलाम 24 सितम्बर 2023/ विकास रथों के माध्‍यम से आमजन को बडी संख्‍या में शासकीय योजनाओं की जानकारी मिल रही है। विकास रथों के माध्‍यम से रविवार को रतलाम शहर के वार्ड क्रमांक 14 के काटजू नगर संपूर्ण क्षेत्र, आमलिया भेरू, वार्ड क्रमांक 33 के शास्‍त्री नगर मेन रोड, पावर हाउस रोड, सैलाना बस स्‍टेंड, लोकेन्‍द्र टॉकीज रोड, सैलाना ब्‍लॉक के खेडीकलां, खेडीखुर्द, हल्‍दुपाडा, अदरशीला, भोजपुरा, जुनवानिया, जावरा ब्‍लॉक के ग्राम खजुरिया, डुमाहेडा, गुर्जर बर्डिया, निम्‍बोदिया, लोंद, बटवाडिया आदि क्षेत्रों में वीडियो दिखाकर प्रचार प्रसार किया गया ।

सोमवार को ग्राम करमदी, ग्राम मथुरी तथा जावरा ब्‍लॉक के बर्डिया गोयल, हाटपिपिलिया, बण्‍डवा, उणी, अर्जला, मिंडली ग्रामों में तथा बाजना ब्‍लॉक के

जल जीवन मिशन के तहत गांव-गांव पहुंच रहा है हर-घर नल से जल

रतलाम 24 सितम्बर 2023/ 15 अगस्त 2019 को लाल किले से प्रधानमंत्री द्वारा जल जीवन मिशन हर घर नल से जल की घोषणा के उपरांत  रतलाम जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जिले में कुल 1050 ग्रामों का सर्वे कर कार्य योजना बनाई गई। सर्वप्रथम पूर्व से बनी हुई नल जल योजनाओं की रिट्रोफिटिंग या विस्तार कर शेष रहे कार्यों को एवं गली मोहल्ले व ऐसे घर जहां पहले से नल कनेक्शन नहीं है उनको जोड़ कर शत-प्रतिशत घरों में क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन हेतु जल जीवन मिशन के दिशा निर्देश के अनुसार योजना तैयार की गई।

रतलाम जिले के 2 लाख 57 हजार 130 ग्रामीण परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में 55 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिदिन के हिसाब से जल प्रदाय हेतु ग्रामवासियों एवं ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के सहयोग से ग्राम कार्य योजना बनाकर वर्ष 2020-21 से आज दिनांक तक जिले में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के अनुमोदन एवं वरिष्ठ कार्यालय की प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर  374  रेट्रोफिटिंग एवं नवीन योजनाएं स्वीकृत हुई है।  विकासखंड आलोट में 72, जावरा में 64, पिपलोदा में 44, बाजना में 35, सैलाना में 52, रतलाम में 107 जिसमें में निविदा प्रक्रिया कर कार्य किया जा रहा है।

जनसंख्या एवं योजना के प्रावधान के अनुसार ग्राम में पेयजल प्रदाय हेतु 196 उच्च स्तरीय टंकी  प्रावधान रखा गया। साथ ही 255 संपवेल प्रस्तावित किए गए। पंप हाउस आदि बनाकर एवं कई किलोमीटर उच्च गुणवत्ता वाला सिपेट से पास लैब टेस्टेड किया हुआ एचडीपी पाइप  बिछाकर  एवं सफल जल स्त्रोत के माध्यम से वर्तमान में 237 नल जल योजना पूर्ण की जा चुकी जिसमें प्रत्येक घर पर स्टैंड पोस्ट बनाकर क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन लगाए गए हैं। शेष योजनाएं प्रगतिरत है जिसमें में कार्य चल रहा है जल्द ही कार्य पूर्ण किया जाकर सभी घरों को नल कनेक्शन के माध्यम से जल उपलब्ध होगा।

जल जीवन मिशन के पूर्व से निर्मित 38 पूर्ण योजनाओं में भी ग्राम पंचायत द्वारा नल कनेक्शन के माध्यम से ग्रामवासियों को पर्याप्त मात्रा में जल प्रदाय किया रहा है। वर्तमान में आज दिनांक तक जिले के 1 लाख 51 हजार 917 घरों को क्रियाशील घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से  जल प्रदाय किया जा रहा है। जिले जिले के शेष रहे ग्रामों को जल निगम की गांधी सागर एवं माही समूह नल जल योजना से जोड़ा जा रहा है। योजना के संचालन संधारण हेतु समय-समय पर ग्राम की जल एवं स्वच्छता समिति को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, वही ग्रामीण महिलाओं को जल गुणवत्ता जांचने का प्रशिक्षण देकर पंचायत को कीट भी प्रदान की जा रही है।

जिला स्तरीय सेमिनार आयोजित हुआ

रतलाम 24 सितम्बर 2023/ उद्यानिकी एवं खाद्य संस्करण विभाग द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार रविवार को आयोजित किया गया। सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री जितेंद्र काला, श्री अशोक पाटीदार, जिला पंचायत सदस्य श्री डी.पी. धाकड़ मुख्य रूप से उपस्थित थे।

अतिथियों द्वारा मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया। अतिथि स्वागत उपसंचालक उद्यानिकी विभाग श्री त्रिलोकचंद वास्कले, श्री अनिल जैन तथा अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में इंफ्रिक्स कोल्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नई दिल्ली के श्री विशाल मिश्रा, कृषि विज्ञान केंद्र कालूखेड़ा के श्री भदौरिया तथा उद्यानिकी महाविद्यालय मंदसौर के वैज्ञानिक तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।

श्री चौधरी ने बताया कि हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल एवं किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी किसान भाइयों की उन्नति के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से अनुदान देने की कई योजनाएं प्रारंभ की गई है जिसका लाभ जिले के युवा किसान उठाकर कृषि एवं उद्यानिकी क्षेत्र में उन्नति करें। जिले में उद्यानिकी फसलों को हमारे किसान वृहद स्तर पर पैदावार कर रहे हैं। ऐसे किसान भाइयों को और अधिक वैज्ञानिक तरीके से कृषि उद्यानिकी लाभ का धंधा बनाया जाए। यहां पर बनने जा रहे इंडस्ट्रियल हब में कृषि उद्यानिकी फसलों के लिए खाद्य प्रसंस्करण के उद्योग बड़ी संख्या में लगाने की आवश्यकता है जिससे हमारा किसान भाइयों की फसलों का उचित दाम मिल सके।  आपने कहा कि रतलाम जिले में 8 लेन मार्ग के प्रारंभ होने से और अधिक सुगमता से अपनी फैसले बड़े शहरों में पहुंच पाएगी। संगोष्ठी में उद्यानिकी फसलों की स्टाल एवं प्रसंस्करण की विधि विभिन्न कंपनियों द्वारा लगाए गए जिसका अवलोकन  अतिथियों द्वारा किया गया।

Trending