आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता मे समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई , कलेक्टर सिंह ने दिए निर्देश कहा निर्वाचन कार्यों को समय पर पूरा करे , 450 रुपए गैस सिलेंडर एवं आवास योजना के पंजीयन करे , देवस्थानों के पास से अतिक्रमण हटवाएं ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – जिले की सभी पात्र लाडली बहनों को 450 रूपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने एवं मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास योजना का लाभ प्रदान करवाने हेतु उनका पंजीयन किया जाए, यह निर्देश कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में  जनपद सीइओ एवं नगरीय निकाय सीएमओ को दिए। कलेक्टर ने लाडली बहनों के पंजीयन की समीक्षा कर कम प्रगति वाली ग्राम पंचायतों में प्रगति लाने के निर्देश देते हुए कहा कि लाडली बहनों के  पंजीयन ग्राम स्तर पर किया जाए,  पंजीयन शिविर की तिथि की लाडली बहनों को जानकारी भी प्रदान करें ताकि वे पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक के माध्यम से पंजीयन करवा सके , कलेक्टर ने  निर्देश दिए की जिले के देवस्थानो के आसपास अतिक्रमण हो तो  संबंधित तहसीलदार हटवाने की कार्यवाही करते हुए देवस्थानों की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करवाए। उन्होंने  समयावधि पत्र, सी एम हेल्पलाइन, जनसुनवाई के आवेदनो की  विभागवार समीक्षा कर जिला अधिकारियों को निराकरण कर जवाब पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी कार्यालय प्रमुख को निर्देशित किया कि मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त सभी आवेदनो का निराकरण प्राथमिकता से कर प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें, आवेदन के निराकरण में किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए , oकलेक्टर ने निर्देश दिए कि 2 अक्टूबर तक  चलने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत 1अक्तूबर को सभी शासकीय अधिकारी – कर्मचारी 1 घंटे श्रमदान करेंगे, इस दिन सभी अधिकारी- कर्मचारी अपने कार्यालय एवं कार्यालय के आसपास सफाई करेंगे । आयुष्मान भव कार्यक्रम के तहत प्रत्येक शनिवार को गांव में आयोजित हो रहे है शिविरों में पात्र व्यक्तियों के तुरंत आयुष्मान कार्ड बनाने, निशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवाइयां का वितरण करने के निर्देश मुख्य चिकत्सा एवं  स्वास्थ्य अधिकारी को दिए, कलेक्टर ने बैठक में विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त नोडल अधिकारियों से अब तक की प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देशित किया कि सभी नोडल अधिकारी निर्वाचन दायित्वों को गंभीरता से ले तथा जो भी कार्यवाही होना है वह समय पर पूर्ण करें , बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती हरसिमरनप्प्रीत कौर, एडीएम श्री आरपी वर्मा, एस डीएम आगर सत्येन्द्र बैरवा, एसडीएम सुसनेर श्रीमती किरण बरवडे सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

Trending