अलीराजपुर

अलीराजपुर – पुलिस थाना नानपुर ने थाना क्षेत्र के गुण्डें के विरूद बाउंड ओवर के उल्लंघन करने पर धारा 122 दण्ड प्रक्रिया संहिता की कार्यवाही कर बदमाश को भेजा जेल , एसडीओपी नीरज नामदेव ने कहा बदमाशों मे खोप बना रहेगा , आम – जन को भय मुक्त रखना प्राथमिकता ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले मे प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अवैध शस्त्र अवैध शराब,मादक पदार्थ की धऱ पकडकर कर शांति व्यवस्था कायम करने हेतु इस संबंध में क्षेत्र के गुण्डों के विरूध्द कार्यवाही की जाने के संबंध में जिले के अधिकारियो एवं थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है जिसके पालन मे दिनांक 12.09.23 को फरियादी प्रेम सिंह डाबर निवासी ग्राम हरसवाट जिला अलीराजपुर और फरियादी मुलेश आवास्या निवासी ग्राम फाटा थाना नानपुर द्वारा सूचना पर थाने में अपराध क्र.330/2023 धारा 323,294,506,341,427,34 भादवि तथा अपराध क्रमांक 331/23 धारा 323 , 294 , 506, 341,427,34 भादवि का पंजीबद् किया गया सूचना की गंभीरता को देखते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सखाराम सेंगर व एसडीओपी जोबट श्री नीरज नामदेव के व्दारा थाना प्रभारी श्री नेपाल सिंह चौहान को थाना क्षैत्र अपराध घटित करने वालो पर तुरंत वैधानिक कार्यवाही किये जाने से आदेशित किया जाने पर थाना प्रभारी व्दारा तत्काल थाने की टीम बनाकर रवाना की गई जो टीम व्दारा गुंडा बदमाश आरोपी राजेन्द्र पिता सुबला निवासी कोदला को अन्य संश्रेय अपराध रोकने हेतु धारा 151 जा.फौ. मे गिरफ्तारी कर प्रतिबंधात्मक कार्यावाही इस्तगासा क्रमांक 22/2023 धारा 151 ,107,116(3) जा.फौ. तहत माननीय न्यायालय भेजा गया तथा तथा पुर्व से ही गुण्डा बदमाश राजेन्द्र जो कि माननीय एसडीएम न्यायालय जिला आलीराजपुर के व्दारा दिनांक 18/04/2023 को अपराध घटित नही करने हेतु अंतिम बाउण्ड ओवर करने आदेश पारित किया गया जिसका उल्लघंन करने पर इस्तगासा क्रमांक 01/2023 धारा 122 दण्ड प्रक्रिया संहिता का तैयार कर SDM न्यायालय पेश किया गया।तथा गुण्डा बदमाश राजेन्द्र जिसका थाना क्षैत्र की आमजनता मे खौफ होने से डरी सहमी है जिसके तारत्मय मे बदमाश के विरुध्द म.प्र.राज्य सुरक्षा अधिनियम धारा 5 (क),ख के तहत जिला बदर की कार्यवाही भी की जाना प्रस्तावित है उपरोक्त कार्यवाही के क्रम में थाना नानपुर के धारा ११० के इस्तगासा क्रमांक 09/23 के उल्लंघन में आज दिनांक 25/09/23 को श्रीमान एसडीएम कोर्ट अलीराजपुर द्वारा बॉन्ड ओवर के उलंघन करने के कारण बॉन्ड ओवर की शेष अवधि के लिए जेल वारण्ट के पालन नानपुर पुलिस द्वारा उक्त बदमाश को अलीराजपुर जेल भेजा गया है , उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नेपाल सिंह चौहान सउनि बाबूलाल गेहलोत सउनि मंजीत सिंह सउनि नरसिंह सेन्चा प्रा.आर. प्रदीप , सुरेश ,आर, छम्नू ,राकेश, विनोद ,सुरेश , कान्तीलाल थाना नानपुर का सहारनी योगदान रहा है तथा थाना क्षेत्र में गुंडा बदमाशी करने वालों के गुंडों बदमाशों के विरुद्ध नानपुर पुलिस की उक्त कार्यवाही जारी रहेगी ।

Trending