आगर मालवा

आगर / मालवा – जनसेवक कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने 90 वर्षीय घनश्याम को जनसुनवाई मे तुरंत बुलवाकर दिया श्रवण यंत्र , बुजुर्ग घनश्याम ने कहा मुझे अब सुनाई देगा , सहाब आपका धन्यवाद ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – मंगलवार को जनसुनवाई में आए, आगर निवासी 90 वर्षीय घनश्याम गवली द्वारा कम सुनाई देने के करण कान की मशीन (श्रवण यंत्र) दिलवाने हेतु आवेदन देने पर कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के जरिए रोडक्रास सोसायटी के माध्यम से तत्काल ही उन्हें श्रवण यंत्र प्रदान कर दिया , जनसुनवाई में तत्काल श्रवण यंत्र मिलने पर घनश्याम गवली बेहद ही प्रसन्न होकर शासन एवं कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह को धन्यवाद देते हुए कहने लगे कि अब मुझे फिर से अच्छा सुनाई देने लगेगा, वे कहते हैं कि वृद्धावस्था के कारण दोनों कानों से कम सुनाई देता था जिसके कारण कहीं परेशानियों का सामना करना पड़ता था, आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण कान की मशीन बाजार से खरीदना संभव नहीं था, इसके लिए जनसुनवाई में आवेदन देकर कान की मशीन दिलवाले के अनुरोध पर कलेक्टर द्वारा तत्काल स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से मुझे श्रवण यंत्र प्रदान कर मेरी समस्या का निराकरण कर दिया ।

Trending