झाबुआ

आज से हम सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे गोरांकसिंह राठोर स्वच्छता अधिकारी

Published

on

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का अयोजन।

शिविर में डॉक्टरों के दल ने सफाई मित्रो का परीक्षण किया।

थांदला (वत्सल आचार्य)महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमे सिर्फ राजनीतिक आज़ादी ही नही थी बल्कि एक स्वच्छ एवम विकसित देश की कल्पना भी थी महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया अब हमारा कर्तव्य है की गंदगी को दूर कर के भारत माता की सेवा करे आज से हम सभी स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और उसके लिए हर संभव समय देगे।
हर वर्ष 100 घण्टे यानी हर सप्ताह 02 घण्टे श्रम दान कर के स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करेगे। उक्त उद्गार स्वच्छता अधिकारी गोरांकसिंह राठोर ने स्थानीय नगर परिषद के इंडोर स्टेडियम में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा कार्यकम के अन्तर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के अन्तर्गत दी।
नगर परिषद थांदला द्वारा स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा दिनांक 17 से 25 सितंबर 2023 तक सफाई मित्र सुरक्षा शिविर के दौरान विभिन्न क्षमता वर्धन गतिविधियां आयोजित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 25/09/2023 को नगर परिषद थांदला द्वारा इंदौर स्टेडियम में सफाई मित्रो का स्वास्थ परिक्षण करवाया गया जिसमे डॉक्टर द्वारा नगर के समस्त सफाई मित्रों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसमें विभिन्न प्रकार की जांचे जैसे:_शुगर,टीवी ,आंखों की जांच,एवम त्वचा संबंधी रोगों आदि की भी जांच की गई ।तथा कार्यक्रम के दौरान एसटीएलएस विकाश वर्मा ,रायसिंह डामोर लेप्रोसी सुपरवाइजर सोनिका भाभर एसटीएस सीएमओ शीतल जैन स्वच्छता निरीक्षक गौरांक सिंह राठौर दरोगा टिट्या देवदा यशदीप अरोरा गौरव सिसोदिया एवम नगर परिषद कर्मचारी गण भी उपस्थित रहे ।

Trending