झाबुआ

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता मे जघन्य एवं सनसनिखेज अपराधों की समीक्षा बैठक संपन्न , एसपी अगम जेन एवं अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।

Published

on

झाबुआ से जिला प्रतिनिधि नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

झाबुआ – कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सुश्री तन्वी हुड्डा की अध्यक्षता में जघन्य एवं सनसनीखेज अपराधों की समीक्षा बैठक कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई। जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की तत्परतापूर्वक विवेचना एवं जिले की शासकीय भूमि पर बिल्डरों, भू-माफियों एवं अन्य व्यक्तियों एवं संस्थाओं द्वारा अवैध रूप से कब्जा किये जाने एवं न्यायालय द्वारा पारित प्रतिकुल निर्णयों में विवेचना एवं अभियोजना अधिकारी के दायित्व मे निर्वहन में त्रुटिपूर्ण कार्यवाही, प्रस्तुतीकरण एवं लापरवाही की समीक्षा की गई। इस बैठक में झाबुआ जिले के जघन्य एवं सनसनीखेज के जो प्रकरण चिन्हित किए गए है, उसके सम्पूर्ण विवरण की फाईल के साथ बैठक में प्रस्तुत किए गए। कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने जघन्य एवं सनसनीखेज गंभीर अपराधों की श्रेणी वाले प्रकरणों के आरोपियों एवं अपराधियों को किसी भी तरह की राहत ना दिए जाने के निर्देश दिए। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, जिला जेल उप अधीक्षक श्री आर.के. विश्वकर्मा, जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्री राजीव कनिया एवं सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी श्रीमती मनीषा मुवेल उपस्थित रहे ।

Trending