झाबुआ – ग्राम पंचायत कलिपुरा मे राशन दुकान वाले सेल्समेन कर रहे गोलमाल , गरीबो का हक छीनने वालों पर प्रशासन नहीं कर रहा कार्यवाही , जनपद पंचायत सदस्य धनसीह भूरिया ने उठाई आवाज ।
झाबुआ – ग्राम पंचायत कलीपुरा में अनाज वितरण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है सेल्समैन ने 2 माह का अंगूठा लगवा लिया और अनाज एक महीने का दिया गया इसके बाद ग्रामीणों ने क्षेत्र के जनपद पंचायत सदस्य श्रीमती गंगा धनसिंह भूरिया को फोन करके बताया गया की हमको अनाज बराबर नहीं दिया जा रहा है उसके बाद मौके पर जाकर जनपद सदस्या ने जानकारी ली गई और संबंधित अधिकारी [Name] Jso Suresh Tomar Jhabua[Mobile] 88786 82579 को मौके पर बुलाया गया लेकिन इस अधिकारी ने जनता की एक भी नही सुनी गई इसका तात्पर्य यह है कि यह अधिकारी भी इसी में शामिल हैं जनता की मांग हे की इनको 2 माह का अंगूठा लगवा लिया और एक महीने का अनाज दिया है एक महीने का अनाज कोन खा रहा है ये गरीबों के अनाज पर डाका डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ।