झाबुआ

बाप्पा का विसर्जन कुंड मे ही करे – cmo शीतल जैन

Published

on

थान्दला — (वत्सल आचार्य) वर्तमान में गणेश जी का 10 दिवसीय जन्मोत्सव संपूर्ण क्षेत्र में बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है । इस आयोजन के अंतिम दिवस (अनंत चतुर्दशी) मनाई जाना है जिसमे भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन किया जाना है जिस हेतु प्रतिवर्ष नगर परिषद की ओर से विसर्जन हेतु सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाती है इसी अनुरूप इस वर्ष भी नोगावा नदी पर पोखर (विसर्जन कुंड) निर्मित किया गया है एवं बप्पा श्री गणेश जी की पूजन आरती के लिए श्रद्धालुओं हेतु टेंट व्यवस्था, बिजली की समुचित व्यवस्था की गई है । मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल कुमार जैन एवं स्वच्छता निरीक्षक गौरंकसिंह राठौर द्वारा समस्त नगर वासियों से आग्रह किया है की इस अनंत चतुर्दशी के अवसर पर विसर्जन वाले स्थान पर निकाय कर्मचारी आपके सहयोग हेतु नियुक्त किए गए है जो आपसे पूजन के पश्चात मूर्ति विसर्जन का कार्य करेंगे । आप सभी नगरवासियों से सहयोग की अपेक्षा है ।

Trending