ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर मुस्लिम समाज ने निकाला जुलूस ए मोहम्मदी
✍️ नावेद रजा 9617057506
राणापुर। मेरे सरकार आए हैं, सरकार की आमद मरहबा जेसी अनेक नातो से गुरुवार को राणापुर गुंज उठा। अवसर था ईद मिलाद-उन-नबी यानी पैगंबर इस्लाम के योम ए पैदाइश (जन्मदिन) का। नगर में हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। परंपरागत रूप से मुस्लिम समाज द्वारा जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया।
जुलूस की शुरुआत जामा मस्जिद से हुई, जो नगर के महात्मा गांधी मार्ग,पुराना अस्पताल तिराहा, पुलिस थाना तिराहा,आजद मार्ग,सोनी बाजार,बोहरा बाजार, शिवाजी चौक, सरदार मार्ग से निकला। जुलूस के आगे आगे डीजे पर नात शरीफ बज रही थी, जिसके पीछे समाज के बच्चे व युवक झूमते हुए समाज के ध्वज लहराते हुए नारा ए तकबीर अल्लाहु अकबर,नारा ए रिसालत, या रसुल्लाह, सरकार की आमाद मरहबा के नारे लगाते हुए चल रहे थे। उनके पीछे इमाम साहब सदर साहब व अन्य लोग चल रहे थे। जुलूस के दौरान जगह जगह समाजजनों द्वारा फल,बिस्कुट,चाकलेट,पानी की बोटल आदी वितरित की गई। समाजजनों द्वारा इमाम साहब सदर साहब का पुष्पमाला पहनकर स्वागत सम्मान किया गया। समाज के युवकों द्वारा जुलूस के दौरान आतिशबाजी भी की गई। नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ जुलूस बस स्टैंड पहुंचा जहां पर आतिशबाजी की गई। समाजजनों ने जमा मस्जिद पहुंचकर सलातो सलाम व फातिहा पड़ी गई जिसके बाद मुल्क में अमन चैन के लिए दुआ की गई। पर्व के अवसर पर समाजजनों ने अपने अपने घरो पर खीर पुरी आदी मिष्ठान बना कर फातिहा भी दिलाई, वहीं रात में जमात खान।