अलीराजपुर

अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से बदलेगी जिले की तस्वीर और तकदीर
परियोजना से 35 हजार हेक्टेयर सिंचाई के रकबे में होगी वृद्धि

Published

on



अलीराजपुर, 27 सितंबर 2023 – अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले की तस्वीर और तकदीर बदल रही है। इस परियोजना से जिले में सिंचाई का रकबा बढ रहा है। साथ ही किसानों की बारिष के पानी की आत्मनिर्भरता कम हो रही है। माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान  की अलीराजपुर जिले को एक महत्वकांक्षी सोच वाली परियोजना की सौगात देते हुए इसका भूमिपूजन किया था। इस कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 13 अक्टूबर 2016 को लागत 833.95 करोड़ रूपये एवं पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति दिनांक 06.04.2022 को 905.46 करोड़ रूपये की नर्मदा घाटी विकास विभाग द्वारा प्रदान की गई। अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले के दूरस्थ ग्रामों के खेतों तक पानी पहुंचाया जा रहा है। इस परियोजना से 35,000 हेक्टेयर सी.सी.ए. में सिंचाई का प्रावधान हैं। परियोजना के निर्माण हेतु मेसर्स लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड, चेन्नई से रू. 789.39 करोड़ का अनुबंध दिनांक 14 फरवरी 2017 को किया गया। नर्मदा नदी के दाएं तट पर स्थित ग्राम झंडाना के समीप हथनी नदी से 12.60 क्यूमेक्स के डिस्चार्ज को पम्प प्रेशर पाइप लाइन एवं तीन पम्प हाउस के माध्यम से अलीराजपुर जिले के 85 ग्रामों में सिंचाई हेतु पानी की उपलब्धता सुनिष्चित की गई है। परियोजना अंतर्गत कुल विद्युत खपत 35.49 मेगावाट है। अलीराजपुर माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना से अलीराजपुर जिले की अलीराजपुर तहसील के 63 ग्रामों की 27,951 हेक्टेयर, सोंडवा तहसील के 17 ग्रामों की 5,172 हेक्टेयर, जोबट तहसील के 3 ग्रामों की 924 हेक्टेयर एवं कट्ठीवाड़ा तहसील के 2 ग्रामों की 953 हेक्टेयर यथा कुल 35,000 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई करने का लक्ष्य रखा जाकर नर्मदा जल को उक्त खेतों तक पहुंचाया जा रहा है।

Trending