धार, 28 सितंबर 2023/ जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री सुभाष जैन के मार्गदर्शन में गत दिवस बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ तथा किशोरी किशोरी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत् शासकीय आदिवासी कन्या सीनियर छात्रावास एवं जनजातीय संयुक्त् सीनियर कन्या छात्रावास धार में नेतृत्व् विकास कार्यक्रम के तहत् लैंगिक परिवर्तनकारी दृष्टिकोण विषय पर प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में दोनों छात्रावास के बच्चों ने प्रतिभागिता की । बच्चों ने प्रशिक्षण में सहभागिता करते हुए खेल-खेल के माध्यम से बहुत ही रोचक तरीके से अपना परिचय, अपनी रूचि, अपने सपने एवं अपनी ताकत को कार्ड पर लिखकर एक दूसरे से साझा किया । प्रशिक्षण में सहजकर्ता द्वारा लैंगिक भेदभाव एवं बाल संरक्षण विषय पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दोनों होस्टेल की अधीक्षिका श्रीमती रेखा मिश्रा एवं दीपा कोष्टा उपस्थित रहीं । प्रशिक्षण जिला समन्वयक श्री राजेश शर्मा, ममता एच.आई.एम.सी. द्वारा दिया गया ।