धार

राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत “ सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” थीम आधारित “ पोषण शिविर “ का आयोजन किया

Published

on


धार, 28 सितंबर 2023/ जिला आयुष अधिकारी डॉ रमेशचन्द्र मुवेल के निर्देशानुसार जिले में राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत “ सुपोषित भारत, साक्षर भारत, सशक्त भारत” थीम आधारित “ पोषण शिविर “ का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को शासकीय आयुर्वेद औषधालय खंडलाई के ग्राम खंडलाई ( रावतपुरा) आंगनबाड़ी केंद्र, आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक(3) सन्दला में, शासकीय होम्योपेथिक चिकित्सालय , पीथमपुर द्वारा डकबंगला आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण शिविरों का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों, गर्भवती महिलाओं, धात्री महिलाओं, किशोरी बालिकाओं व अन्य ग्रामीणों को स्तनपान, पौष्टिक आहार , स्वस्थ बालक स्पर्धा, पोषण भी पढ़ाई भी , मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार एवं एनीमिया स्तर में सुधार हेतु उपचार, परामर्श, स्वच्छता, मिलेटस से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इसी प्रकार डेंगू से बचाव की निशुल्क होम्योपेथिक दवाई ओर कुपोषित बच्चों को उपचार किया गया।

Trending