RATLAM

महाविद्यालय में पोषण क्विज खेलो, जानो, जीतो का आयोजन

Published

on



रतलाम 27 सितम्बर 2023/ भारत शासन के निर्देशों के परिपालन में जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा के विशेष मार्गदर्शन एवं सहायक संचालक एवं एनएनएम की नोडल ऑफीसर सुश्री अंकिता पण्ड्या के कुशल नेतृत्व में जिला महिला एवं बाल विकास रतलाम द्वारा दिनांक 27 सितंबर को प्रथम एवं द्वितीय सत्र में शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्वालय के गृह विज्ञान विभाग एवं कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम में बालिकाओं के लिए पोषण क्विज ’’खेलो, जीतो, जानो’’ का आयोजन किया गया।

क्विज प्रतियोगिता में दोनों महाविद्यालय की बालिकाओं ने बढ़चढकर भाग लिया। क्विज प्रतियोगिता के दौरान बालिकाओं से समय-सीमा में भारत शासन द्वारा निर्धारित प्रश्नानुसार प्रश्न पूछे गये जिनके उत्तर बालिकाओं की टीम द्वारा दिए जाकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किए। दोनों महाविद्यालय में पांच पांच बालिकाओं की पांच टीम तैयार की गई। बालिकाओं की टीमों को प्रश्न और उत्तर के लिए उत्साह सराहनीय रहा। महाविद्यालय की अन्य उपस्थित बालिकाओं द्वारा भी कार्यक्रम में सहभागिता की गई।

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ- आर.के. कटारे कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग रहा। शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्वालय के गृहविज्ञान विभाग की प्रोफेसर डॉ. माणिक डांगे के उत्कृष्ट में मार्गदर्शन में महाविद्यालय की पूरी टीम ने सराहनीय सहयोग किया। प्रोफेसर डॉ. माणिक डांगे-एचओडी गृहविज्ञान विभाग, प्रोफेसर सुषमा कटारे एचओडी- बॉटनी, प्रोफेसर डॉ. मीणा सिसोदिया, प्रोफेसरद डॉ. संध्या सक्सेना, प्रोफेसर डॉ. रोशनी रावत- एचओडी प्राणिकी, प्रोफेसर डॉ. बी. वर्षा- एचओडी संगीत विभाग, श्रीमती सुनीता श्रीमाल, डॉ. सुप्रिया पैठणकर, डॉ. सरोज खरे, डॉ. प्रीति शर्मा, प्रो. रीतिका श्रीवास्तव, प्रो. रजिया शाह,पूजा चौधरी आदि द्वारा क्विज प्रतियोगिता में अहम् भूमिका निभाई जाकर कार्यक्रम संपन्न कराया गया।

शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रतलाम मे ऑडियन्स में उपस्थित दो बालिकाओं अक्षिता राणा बीएससी प्रथम वर्ष एवं कमला अमलियार बीएससी प्रथम वर्ष के अत्यधिक कठिन प्रश्नों के उत्तर देकर विशेष पुरूस्कार प्राप्त किए तो दुसरी ओर कुल 05 टीम में विभाजित बालिकाओं में से प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरूस्कार प्राप्त किए, शेष बालिकाओं को भी सांत्वना पुरूस्कार दिया जाकर उनका उत्साह वर्धन किया गया। इसी प्रकार 05 टीम में विभक्त किया जाकर कैलाशनाथ काटजू विधि महाविद्यालय रतलाम में भी पोषण क्विज का आयोजन किया गया।

आयोजन के दौरान प्राचार्य एवं प्रोफेसर्स का सराहनीय सहयोग रहा। विधि महाविद्यालय के छात्र मंथन मुसले एवं माधव द्वारा कार्यक्रम में सहयोग किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों द्वारा पोषण के महत्व पर प्रकाश डाला गया साथ ही साथ वर्तमान में हो रहे साईबर क्राईम से सुरक्षा की जानकारी भी महाविद्यालय की बालिकाओ के साथ सांझा की गई एवं महाविद्यालय की बालिकाओं को ’’साईबर क्राइम से बचाव व सुरक्षा’’ के पेम्फलेट वितरित किए गए।

पोषण माह सितंबर 2023 में पोषण क्विज ’’खेलो, जीतो, जानो’’ के दौरान उपरोक्त दोनों महाविद्यालयों में महिला बाल विकास की सहायक संचालक सुश्री अंकिता पण्ड्या, परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोद एवं श्रीमती अर्चना माहौर, पर्यवेक्षक- श्रीमती ज्योति सोनी, कुमारी उषा लिम्बोदिया, श्रीमती नीलम वाघेला, श्रीमती मालती शर्मा, जिला समन्वयक श्री प्रफुल्ल भट्ट, जिला परियोजना सहायक श्री दिनेश रूहेला एवं शाखा लिपिक श्रीमती यशोदाकुंवर राजावत ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर डॉ. माणिक डांगे एवं आभार परियोजना अधिकारी श्रीमती चेतना गेहलोद द्वारा माना गया ।

Trending