पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन के द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को अवैध गतिविधीयो ( जुआ, सट्टा , एनडीपीएस.) में लिप्त अपराधियो पर अंकुश लगाने हेतु सख्त कार्यवाही करने के लिये लगातार निर्देश दिये गये।
उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे, एवं एसडीओपी झाबुआ रुपरेखा यादव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राणापुर निरी. श्री शंकरसिंह रघुवंशी की टीम लगातार अवैध गतिविधीयो में लिप्त अपराधियो की धरपकड कार्यवाही करने हेतु लगी हुई थी। थाना राणापुर की पुलिस टीम गणेश विसर्जन एवं ईद–मिला-उद-नबी की महत्वपुर्ण ड्युटी के दौरान अपने विश्वसनीय मुखबीर द्वारा सूचना मिली की कालका माता मंदिर के पास राणापुर पर एक व्यक्ति सट्टा अंक लिखकर हार-जीत का दावं लगाकर सट्टा खेलते दिखा तो हमराही पंचानो एवं हमराह फोर्स की मदद से आरोपी वेस्ता पिता धन्ना सिंगार निवासी बाल्दीमाल को धरदबोचा एवं उनकी तलाशी ली तो उनके पास सट्टा अंक लिखी डायरीया , पर्चीया एवं कुल 13100 रुपये नगदी जप्त किये । बाद आरोपी के विरुध्द अप.क्रं. 677/2023 धारा 4 क पब्लिक गैंबलिंग एक्ट पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । जप्त मश्रुकाः – सट्टा अंक लिखी डायरीया , पर्चीयां एंव नगदी कुल 13100 रुपये
उक्त सराहनीय कार्यः- थाना राणापुर प्रभारी निरीक्षक श्री शंकरसिंह रघुवंशी, उप निरीक्षक के.सी. सिर्वी , प्रधान आरक्षक 383 विजय, , आरक्षक 196 अजमेर का महत्वपुर्ण योगदान रहा ।