आगर मालवा

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने लिया ऐक्शन अवैध शराब परिवहन करने पर मारूति सुजुकी एसप्रेसो वाहन को किया राजसात , अधिकारियो को दिए सख्त निर्देश कहा शराब माफियाओ पर कसे नकेल , करे कार्यवाही ।

Published

on

आगर – मालवा से नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

आगर / मालवा – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने अवैध शराब का परिवहन करने पर वाहन मारूति सुजुकी एसप्रेसो नम्बर एमपी 13 सीडी 3830 को शासन पक्ष में राजसात किया है , जारी आदेशानुसार उक्त वाहन से 03 जुलाई 2022 को श्यामसिंह पिता प्रेमसिंह निवासी ग्राम डिगोन सुसनेर द्वारा कुल 08 पेटी प्रत्येक पेटी में 50-50 क्वार्टर एक क्वार्टर 180 एमएल का कुल 72 लीटर शराब का परविहन करने पर जप्त कर आबकारी अधिनियम अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।  उक्त वाहन में शराब जप्ती के दौरान 50 बल्क लीटर से अधिक शराब होने पर अवैध शराब का संग्रहण एवं परिवहन करने पर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 47 (क) की उपधारा (2) के तहत् जप्त शराब एवं वाहन का शासन पक्ष में अधिहरण किया गया। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक आगर को राजसात वाहन की विधिवत् नीलामी कर प्राप्त राशि शासन पक्ष मे जमा करवाने तथा जिला आबकारी अधिकारी को जप्त शराब का विधिवत् निराकरण करने के निर्देश दिए हैं ।

Trending