RATLAM

विकास रथ द्वारा शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारी~~ राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिले के बाजना में 14 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जाएगा

Published

on

विकास रथ द्वारा शासकीय योजनाओं की दी जा रही जानकारी

रतलाम 29 सितम्बर 2023/विकास रथों के माध्यम के ग्रामीण जनों को गांव-गांव में जाकर शासकीय योजनाओं की जानकारी देने का सिलसिला जारी है। जिलों में लगने वाले हाट-बाजार तथा विभिन्न धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलोंग्रामीण क्षेत्रोंनगरीय क्षेत्रों के वार्डों में और प्रमुख स्थलों पर विकास रथ से वीडियो फिल्मों का प्रदर्शन हो रहा हैं।

शुक्रवार को आलोट ब्लाक के आलोट ब्लॉक के मिनावदाकोलुखेडीकसारी चौहानडेलवासाखारवाकलांपिपल्या तुखार तथा बाजना ब्लॉक के संदलासेमलियारूपारेलमानपुराहाण्डिखोराभुरिया का मालराजाखोराडु्ंगरीपाडाझिकली ग्रामों में तथा रतलाम ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम ईसरथुनीदिवेलखोखरा में प्रचार प्रसारा किया गया।

शनिवार को जिले के आलोट ब्लॉक के पिपल्यातुखारलुनीनिपान्यालीलाथम्बगुराडियाखेताखेडीदौलतगंत ग्रामों में तथा रतलाम ग्रामीण ब्लॉक के ग्राम बोदिनानौगांवाकलापल्दुनाभारोडपंचेड में प्रचार प्रसारा किया जाएगा।

वीडियोग्राफी के लिए श्री सुनील सिंह नोडल अधिकारी

रतलाम 29 सितम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपायुक्त सहकारिता श्री सुनील सिंह को वीडियोग्राफी करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है साथ ही उनके सहयोगी अधिकारी कर्मचारी भी नियुक्त किए गए हैं।

नोडल अधिकारी का दल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में क्रिटिकल घटनाओंरैलीबैठकोंमतदान केदो की वीडियोग्राफी कराएगा। नॉमिनेशनउड़ानदस्ते तथा स्टैटिक जांच चौकिया पर एवं रिटर्निंग अधिकारी की मांग के अनुसार वीडियोग्राफर उपलब्ध कराएगी महत्वपूर्ण अवसरों सभाओं की वीडियोग्राफी कराई जाएगी।

2 अक्टूबर को शुष्क दिवस रहेगा

रतलाम 29 सितंबर 2023/आगामी 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले में शुष्क दिवस घोषित किया गया है। शिक्षक दिवस के दौरान जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानवायनरीवाइन आउटलेट, , होटलबार तथा देशी एवं विदेशी मध्य भंडागार बंद रखे जाएंगे।

कलेक्टर द्वारा शुष्क दिवस पर पूर्ण सतर्कता बडाते हुए देसी तथा विदेशी मदिरा के अवैध धारण परिवहन एवं विक्रय पर पूर्ण अंकुश रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं।

अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस पर जिले के वरिष्ठ मतदाता होंगे सम्मानित

125 वर्षीय किशन मकवाना भी सम्मानित होंगे

रतलाम 29 सितंबर 2023/अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर निर्वाचन आयोग के निर्देश अनुसार रतलाम जिले में 80 वर्ष अथवा उससे अधिक आयु के मतदाताओं को सम्मानित किया जा रहा है। इस अवसर पर रतलाम मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में 11 शतायु मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इनमें 125 वर्ष आयु के किशन मकवाना भी सम्मिलित है।

1 अक्टूबर को वरिष्ठ मतदाता सम्मानित करने के लिए आयोजित होने वाले कार्यक्रम हेतु अधिकारियों की नियुक्ति भी की गई है। रतलाम जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में जिले के ग्राम करमदी के रहने वाले 125 वर्षीय वरिष्ठ मतदाता श्री किशन मकवाना पिता गोपाल मकवाना को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिला मुख्यालय पर 103 वर्षीय रतलाम मोहन नगर की रहने वाली श्रीमती गंगाबाई पति शिवाजी, 108 वर्षीय कोमल नगर रतलाम के रहने वाले श्री नागुजी पिता नंदा जीग्राम धोसवास की 104 वर्षीय श्रीमती दरियाव बाई तथा 102 वर्षीय श्री कनीराम पिता रामा जी शामिल है।

इसके अलावा सैलाना के ग्राम गोवर्धनपुरा के 102 वर्षीय श्री भानजी पिता वेसता जीग्राम हरसोला की 102 वर्षीय श्रीमती देवली पति नंद जीजावरा के ग्राम अयाना की 102 वर्षीय श्रीमती रुक्मिणी बाई पति रामचरण दासबघेल माता जी की 102 वर्षीय श्रीमती जानी बाई पति खीमा जीआलोट की 102 वर्षीय श्रीमती सीताबाई पति मांगीलाल जी तथा विक्रमगढ़ आलोट की 102 वर्षीय श्रीमती चम्मोबाई पति हबीब खां सम्मानित किए जाएंगे।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा जिले के बाजना में 14 अक्टूबर को शिविर आयोजित किया जाएगा

रतलाम 29 सितंबर 2023/राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा आगामी 14 अक्टूबर को जिले के बाजना में शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर प्रातः 900 बजे से प्रारंभ होगा।

आयोजित होने वाले शिविर में आयोग के समक्ष कोई भी व्यक्ति जिनमें बच्चेमाता-पितासंरक्षक देखभालकर्ता या बाल अधिकारों के लिए काम करने वाला कोई भी व्यक्ति शिकायत दर्ज करा सकता है। बाल श्रम या संकट में फंसे बच्चों का उन्मूलन किशोर न्याय या ऊपेक्षित बच्चे या दिव्यांग बच्चों की देखभाल बाल शोषण और उपेक्षाबाल देखभाल संस्थानबाल तस्करीबच्चों की मौतअपहरणलापता बच्चाहत्याआत्महत्यामीडिया द्वारा बाल अधिकार का उल्लंघनशिक्षापोक्सो 2012, बाल विवाह अधिनियम 2006 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000, साइबर सुरक्षा आदि सहित बच्चों से संबंधित कानूनबाल स्वास्थ्य देखभाल कल्याण या बाल विकास बाल मनोविज्ञान तथा समाजशास्त्र जोखिम में बच्चे और संवेदनशील परिवारों को पहचान के लिए बुनियादी सुझावात्मक संकेतक शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

सभी वर्ग के बच्चेसड़कों पर रहने वालेस्कूलोंबाल देखभाल संस्थानऑन बाल गृहोंहॉस्टल या अन्य कोई स्थान जहां बच्चे शिक्षा प्रशिक्षण आदि में सम्मिलित हैं शिविर में अपनी शिकायत प्रस्तुत कर सकते हैं।

वेब कॉस्टिंग वीविंग टीम गठित की गई

रतलाम 29 सितंबर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के दृष्टिगत कास्टिंग वीविंग टीम गठित की गई है।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान चिन्हित मतदान केंदो पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की जा रही है। मतदान दिवस को उक्त चिन्हित मतदान केंद्रो से लाइव फीड प्राप्त होगा जिसके अवलोकन एवं फुटेज के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

वेब कास्टिंग के लाइव प्रसारण को देखने के लिए गठित उक्त दल के कार्मिकों द्वारा पूरी मतदान प्रक्रिया का लाइव फीड देखा जाएगा। यदि टीम को लाइव वेबकास्टिंग देखते समय किसी अप्रत्याशित घटनाअनियमित मतदान दूषित करने वाली कोई भी स्थिति आदि होना प्रतीत होगी तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित सेक्टर ऑफिसर जिला निर्वाचन अधिकारी तथा रिटर्निंग ऑफिसर को दी जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्वच्छपारदर्शीशांतिपूर्णमतदान हेतु वेबकास्टिंग की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। मतदान दिवस पर वेबकास्टिंग के लाइव फीड की व्यवस्था आयोग के पास भी उपलब्ध रहेगी।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया जाएगा

रतलाम 29 सितम्बर 2023/ जिला चिकित्सालय रतलाम में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर पांच दिवसीय निषुल्क स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया जाएगा। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि 1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर के दौरान 60 वर्ष से अधिक आयु पूर्ण करने वाले लोगों के लिए प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक निषुल्क जांच एवं दवाईयां उपलब्ध कराकर सेवाएं प्रदान की जाएगा। उन्होने बताया कि षिविर के दौरान अस्थी रोग विषेषज्ञनैत्र रोग विषेषज्ञसर्जरी विषेषज्ञफिजियोथेरेपिस्टक्षय रोग विषेषज्ञनाक,कान,गला रोग विषेषज्ञदंत रोग विषेषज्ञ एवं असंचारी रोग विषेषज्ञजैसे ब्लड प्रेषरडायबिटीज आदि के मरीजों को निषुल्क चिकित्सा एवं परामर्ष सेवाएं प्रदान की जाएगी। साथ ही षिविर के दौरान वृद्धजनों को सम्मानित भी किया जाएगा।

 

विष्व हृदय दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य षिविर आयोजित किया गया

रतलाम 29 सितम्बर 2023/विष्व हृदय दिवस 29 सितम्बर के अवसर पर जिला चिकित्सालय रतलाम एवं समस्त सिविल अस्पतालसामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रोप्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रोहेल्थ एण्ड वेलनेस केन्द्रोंउप स्वास्थ्य केन्द्रोपर डायबिटीज एवं हृदय रोगियों की स्क्रीनिंग जांच उपचार षिविरों का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान उपस्थित समस्त रोगियों को उपचार एवं परामर्ष सेवाएं प्रदान की गई। सिविल सर्जन डॉ. एम एस सागर ने बताया कि जिला चिकित्सालय रतलाम में 79 रोगियों का उपचार किया गया।

सीएमएचओ डॉक्टर आनंद चंदेलकर ने बताया कि हृदय रोग के जोखिम कारक तंबाकू का उपयोग शराब का हानिकारक उपयोगउच्च रक्तचाप,  कोलेस्ट्रॉलमधुमेह,  मोटापा,  शारीरिक निष्क्रियताअनुचित आहार,  पारिवारिक इतिहास आदि है । इसके मुख्य लक्षण सीने में  दर्ददबाव शारीरिक श्रम के बाद अपच का एहसासकंधे या हाथ में दर्द या दबाव का एहसासजबड़े में अकारण दर्दपरिश्रम के बाद सांस लेने में तकलीफसीढ़ी चढ़ाई करने पर सांस फूलना या बेहोशी धड़कन महसूस होना या चक्कर आनाअकारण जी घबराना या पसीना छूटना आदि है । ऐसे लक्षण दिखाई देने पर तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए । इससे बचाव के लिए शारीरिक गतिविधियां बढ़ाएं परिश्रम करें  नियमित व्यायाम करें योग करें । तेल घी नमक शक्कर का सेवन कम करें । भरपूर फल सब्जियों का उपयोग करें। वजन को संतुलित रखें तनाव मुक्त रहें । शराब एवं सिगरेट का सेवन नहीं करें । 45 वर्ष के अधिक की आयु के सभी लोगों को अपने रक्तचाप की नियमित जांच करते रहना चाहिए ।

1 अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन स्वास्थ्य संस्थाओं पर किया जाएगा

रतलाम 29 सितम्बर 2023/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंद चंदेलकर ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान का आयोजन 1 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान जिले की समस्त स्वास्थ्य सस्ंथाओं में स्वच्छता सम्बंधी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

167 दिव्यांगों को सहायक उपकरण वितरित किए गए

रतलाम 29 सितम्बर 2023/ कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र पर शिविर आयोजित किया गया। जिसमें दिव्यांगजनों को निशुल्क सहायक उपकरण वितरण सांसद प्रतिनिधि श्री जितेंद्र  काला एवं विधायक प्रतिनिधि श्री हेमंत राहोरी द्वारा 167 दिव्यांगजनों को आवश्यक सहायक उपकरण का वितरण किया गया। उपस्थित समस्त दिव्यांगजनों एवं गणमान्य  नागरिकों का आभार श्रीमती संध्या शर्मा उपसंचालक सामाजिक न्याय द्वारा व्यक्त किया गया।

Trending