झाबुआ

शहर में जगह-जगह लटक रहे हैं केबल वायर….. आमजन हो रहे हैं परेशान…….

Published

on

झाबुआ – शहर में विद्युत मंडल के खंबो पर लटकते तारों से अभी निजात नहीं मिली थी और लटकते तारो से दुर्घटना की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता था वहीं अब शहर में इन विद्युत मंडल के खंबो पर जगह-जगह लटक रहे हैं केबल वायर । इन केबल कंपनी द्वारा विद्युत मंडल के खंबो पर केबल को बांधा जा रहा है और कई जगह इस तरह से लटकाया गया कि आम जनों को परेशानी हो रही है । यह जरूर है कि इन केबल कंपनी द्वारा विद्युत मंडल से विधिवत रूप से केबल बाधने को लेकर परमिशन भी ली होगी और विद्युत मंडल ने भी कुछ दिशा निर्देश देकर शासकीय प्रक्रिया को पूर्ण कर इन तारों को बांधने की अनुमति भी दी होगी । लेकिन इन केबल कंपनी द्वारा इन विद्युत खंबो पर कई जगह बहुत ही नीचे की ओर केबल वायर को लटकाया जा रहा है जिससे आम जनों को परेशानी हो रही है और कहीं ना कहीं इन लटकते केबल वायर से दुर्घटना की संभावना भी बनी हुई है । हम इन विद्युत मंडल के खंबो पर गौर करें तो इन खंबो पर विद्युत मंडल के तारों से ज्यादा तो केबल कंपनी के वायर का गुच्छा नजर आ रहा है । इन केबल कंपनी के द्वारा मनमाने तौर पर लटकाए गये केबल वायर लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं । इन केबल कंपनी द्वारा शहर में कई जगह पर , तो पेड़ों पर केबल वायरो को मनमाने तौर पर बांध रखा हैं । वही कलेक्ट कार्यालय के बाहर दीवार से सटे हुए भी यह केबल वायर लटकते हुए नजर आ रहे हैं । शहर के कालिका माता मंदिर से डीआरपी लाईन चौराहा तक इन केबल कंपनी ने मनमाने तौर पर इन केबलों को लटका रखा है । वहीं पंजाब नेशनल बैंक व आसपास तो यह केबल रोड से करीब 7 फीट ऊपर ही लटकी हुई नजर आ रही है । विद्युत मंडल को चाहिए कि यदि इनके द्वारा परमिशन दी जा रही है तो इन केबल कंपनी को सख्त दिशा निर्देश भी दिए जाए, की वह अपनी इन केबलों को सही तरीके से बांधकर रखें तथा इनकी लटकन से आमजन को परेशानी ना हो । यदि इन लटकी हुई केबल के कारण कोई घटना या दुर्घटना होती है तो इसके लिए संपूर्ण जिम्मेदार कौन होगा…. क्या विद्युत विभाग.. या फिर या केबल कंपनी…….?

Trending