अलीराजपुर

विश्व हृदय दिवस मनाया गया, बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत जन्मजात विकृतियों वाले बच्चों का परीक्षण किया गया

Published

on



अलीराजपुर, 30 सितंबर 2023 – अलीराजपुर में विश्व हृदय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त आयु वर्ग के लोगों का हृदय रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर, ओरल कैंसर, सर्वाइकल कैंसर जैसी अन्य बीमारियों का भी परीक्षण कर घनात्मक मरीजों का चिन्हांकन किया गया। राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री बाल हृदय कार्यक्रम के बारे में डीईआईएम ने अन्य जन्मजात विकृतियों जो कि जन्म से 18 वर्ष के बच्चों में पाई जाती है के बारे में बताया ओर दर्ज बच्चों का परीक्षण कर 3 घनात्मक बच्चों का चिन्हांकन कर आयुष्मान अनुबंधित अस्पतालों में प्रकरण बना रेफेर किये गए। कार्यक्रम का उद्घाटन सिविल सर्जन डाॅ प्रकाश ढोके ने किया गया साथ ही हृदय रोग जैसी समस्या से कैसे बचाव किया जाना चाहिए कि जानकारी दी गई। एम.डी. डाॅ प्रवीण वास्कले, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ सचिन पाटीदार ने भी हृदय रोग के बारे में जानकारी दी। डाॅ प्रमेय रेवड़ियां ने दांत के कैंसर और डाॅ अमित अजनार ने कैंसर जैसी घातक रोगों से बचाव हेतु जागरूक किया। कार्यक्रम में समस्त जिला प्रबंधक इकाई के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Trending