झाबुआ

कलेक्टर द्वारा ग्राम पंचायतो का निरीक्षण किया गया

Published

on

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2023/09/VID-20230930-WA0035.mp4





झाबुआ 29 सितंबर, 2023। शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के कार्यो की समीक्षा हेतु कलेक्टर सुश्री तन्वी हुड्डा द्वारा 4 ग्राम पंचायतो जिनमे विकासखण्ड झाबुआ की ग्राम पंचायत सेमलिया बड़ा एवं विकासखण्ड रामा की ग्राम पंचायत खरडू बड़ी, रोटला एवं कोकावद का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर सुश्री हुड्डा ने मुख्यमंत्री लाडली बहना आवास एवं लाड़ली बहना योजना उज्जवला गैस के ऑनलाइन आवेदन की जानकारी ली एवं यहा उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के समस्त एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्ताओं और गैर PMUY श्रेणी में MMLBY में पंजीकृत ऐसी लाडली बहने जिनके स्वयं के नाम से घरेलू गैस कनेक्शन (14.2 किलोग्राम) हैं, को 01 सितम्बर से गैस सिलेंडर रिफिल 450 (रुपये चार सौ पचास) में उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसी सभी महिलाएं जिनके स्वयं के नाम से गैस कनेक्शन है, इस योजना का लाभ अधिक से अधिक ले।
इस दौरान कलेक्टर ने यहां उपस्थित स्टॉफ को निर्देश दिए की अधिकतम महिलाओ के आवेदन प्राप्त किए जाए, जिससे कोई भी पात्र महिला इस योजना के लाभ से वंचित न रहे।

Trending