धार, 28 सितंबर 2023/ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से बुधवार को ए.डी.आर. भवन जिला न्यायालय परिसर में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में श्री अग्रवाल द्वारा सर्वप्रथम स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जाकर कर शिविर का शुभारंभ किया गया। साथ ही उन्होंने रक्त की जांच हेतु सेम्पल दिया गया, ताकि इससे प्रभावित होकर शिविर में उपस्थित अन्य सदस्यों का मनोबल बढ़ सकें। तत्पश्चात शिविर में जिला मुख्यालय पर उपस्थित न्यायाधीशगण एवं अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाये जाने उपरांत रक्त की जांच हेतु सेम्पल दिया गया। स्वास्थ्य टीम के सदस्य मेडिकल ऑफिसर डॉ. शशांक तिवारी द्वारा दैनिक दिनचर्या में सुधार कर स्वास्थ लाभ कैसे लिया जाये, इस विषय पर महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई। आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में स्वास्थ्य विभाग की टीम के अंतर्गत मेडिकल ऑफिसर डॉ. श्री शशांक तिवारी, नर्सिग ऑफिसर श्रीमती रमा बैरागी, श्रीमती प्रियंका साठे, श्री रविन्द्र पाटीदार, लेब टेक्निशीयन श्री सीताराम सोनार्थी, श्री पवन सोलंकी, एवं अन्य सहायक स्टॉफ का विशेष सहयोग रहा।शिविर के समापन पश्चातप्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री संजीव कुमार अग्रवाल द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण टीम व उपस्थित सदस्यों का आभार प्रकट किया गया।