जोबट

जोबट – अवैध शराब माफियाओं पर लगाम कसने के लिए थाना प्रभारी जोबट आरती चराटे की त्वरित कार्यवाही ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

जोबट – पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर राजेश व्यास एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय, अलीराजपुर सखाराम सेंगर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) महोदय श्री नीरज नामदेव अनुभाग जोबट के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, अवैध शस्त्र, अवैध शराब, मादक पदार्थ की धर पकड़ कर शांति व्यवस्था कायम करने हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया जिसके पालन में आज दिनांक 30.09.2023 को थाना प्रभारी जोबट आरती चराटे एवं थाना जोबट की टीम के साथ मिलकर थाना क्षेत्र में भ्रमण कर अवैध शस्त्र, अवैध शराब, मादक पदार्थ की तलाश करते मुखबिर की सूचना मिली कि ग्राम कोठडी का राजु पिता मेथु भील अपने घर के सामने खेत में कपास की फसल के अंदर अवैध शराब छुपाकर रखने की सूचना पर ग्राम कोठडी राजु के घर पर दंबिस देने पर राजु पुलिस को देखकर भाग गया। मुबखिर दारा बताये अनुसार राजु के घर के सामने खेत के अंदर कपास की फसल में पंचान के साथ तलाश करने पर कपास की फसल में छिपाकर रखी 7 पेटी माउण्ट कंपनी की बियर एवं 5 पेटी बेगपाईपर क्वाटर तथा 01 पेटी गोवा व्हिस्की कुल शराब मात्रा 126.66 बल्क लीटर किमती करीबन 56460/- रूपये की पाई गई। उक्त शराब को समक्ष पंचान विधिवत जप्त कर वापसी पर आरोपी राजु पिता मेथु भील निवासी कोठडी के विरूध्द अपराध क्र. 447/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जोबट आरती चराटे, उनि शंकरसिंह जमरा, सउनि दिनेश नरगावे, आर. 453 मनीष, आर. 74 गजेन्द्र, आर. 530 रविन, आर. 523 चेनसिंह की अहम भूमिका रही। वही थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध शराब माफियाओं पर कार्यवाही आगे भी चलती रहेगी ।

Trending