झाबुआ – कल्लिपुरा राशन घोटाले पर प्रशासन की कार्यवाही , जनपद सदस्य श्रीमती गंगा धनसिंह भूरिया एवं ग्रामीणजनों की जागरूकता एवं प्रादेशिक जन समाचार की लगत खबरों पर लगी मुहर , समूह , सेल्समेन सहित अधिकारी को हटाया ।
झाबुआ – ग्राम कल्लिपुरा मे कई महीनो से राशन वितरन मे गड़बड़ी का चल रही थी , ज़ब इसकी शिकायत ग्राम वासियो ने जनपद सदस्य श्रीमती गंगा धनसिंह भूरिया से की तो , उन्होंने ग्रामीणों के साथ राशन दुकान पर जाकर देखा तो समूह एवं सेल्समेन मिलकर गांव वासियो को राशन वितरण मे गोलमाल कर उनका अधिकार छीन रहे थे , कुपन पर दो महीने की एंट्री कर सिर्फ एक महीने का ही अनाज दिया जा रहा था , ज़ब जनपद सदस्य के द्वारा इसकी शिकायत कलेक्टर से की गईं तो उन्होंने वहा जांच के लिए , एक अधिकारी को भेजा पर वह अधिकारी भी उन गोलमाल करने वालों के साथ मिला हुआ पाया गया , उसके बाद जनपद सदस्य ने यह जानकारी प्रादेशिक जन समाचार को दी एवं कलेक्टर कार्यलय मे पहुंच कर आक्रोश व्यक्त कर आवेदन दिया , उसके बाद तहसीलदार एवं एक अन्य अधिकारी राशन दुकान पर पहुँचे एक सभी ग्रामीणों का बयान लेकर एक लिस्ट तैयार की गईं , जिसका प्रतिवेदन एसडीएम को सौपा जाकर समूह से राशन की वसूली भी की जाएगी , लगत सक्रियता एवं खबरों के बाद प्रशासन हरकत मे आया एवं कनिष्क आपूर्ति अधिकारी सुरेश तोमर जो मिली भगत मे सम्मेलीत एवं राजनितिक द्वेष भावना से जांच करने वहा पहुँचे थे उन्हें एवं सेल्समेन सहित समूह पर प्रशासन ने कार्यवाही की , समस्त ग्राम वासियो एवं जनपद सदस्य ने प्रादेशिक जन समाचार का धन्यवाद दिया , श्रीमती गंगा धनसिंह भूरिया सहकारिता और उद्योग की झाबुआ जनपद से सभापति भी है उन्होंने कहा कि इस तरह का भ्रष्टाचार किसी भी सेल्समैन या समूह द्वारा किया जाएगा उस को नहीं छोड़ा जाएगा ।
खाद्य अधिकारी ने बताया की कार्यवाही सुनिश्चित की गईं है समूह एवं सेल्समेन हटाकर , जांच अधिकारी को झाबुआ से थादला भेज दिया गया ।