RATLAM

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा किया गया~~ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का सम्मान किया

Published

on

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा किया गया

रतलाम 01 अक्टूबर 2023/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस 1 अक्टूबर के अवसर पर कलेक्ट्रेट एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा जिले के 80 वर्ष उससे अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा द्वारा भी बुजुर्ग मतदाताओं का सम्मान किया गया।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशों के पालन में जिला एनआईसी कक्ष में आयोजित कार्यक्रम में जिन बुजुर्गों का सम्मान किया गया उनमें रतलाम के टैंकर रोड निवासी 106 वर्षीय श्री नागुलालजी, 103 वर्षीय श्रीमती गीताबाई, मोहन नगर निवासी 103 वर्षीय श्रीमती गंगाबाई, विरियाखेड़ी रतलाम की 100 वर्षीय श्रीमती मेहताब बाई, 90 वर्षीय श्रीमती समोतीबाई, 85 वर्षीय श्रीमती मांगीबाई, 82 वर्षीय श्रीमती राजकुवर, 81 वर्षीय श्रीमती चंदरबाई , 80 वर्षीय श्रीमती धापूबाई, रतलाम मित्र निवास रोड की 87 वर्ष की श्रीमती शीलादेवी शर्मा, मुखर्जी नगर रतलाम निवासी 84 वर्षी श्रीमती रामकुवर, रतलाम की चारभुजा गली निवासी 97 वर्षीय श्री राजारामजी, रतलाम पैलेस रोड निवासी श्रीमती संपत दवे शामिल थे।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव तथा अन्य अधिकारियों द्वारा बुजुर्गों से आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया। बुजुर्गों द्वारा बताई गई समस्याएं कलेक्टर ने सुनी तथा तत्काल संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर समस्या के निराकरण हेतु निर्देशित किया।

अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों का सम्मान किया

रतलाम 01 अक्टूबर 2023/ अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर 1 अक्टूबर को रतलाम के विरियाखेडी स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, उप संचालक सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा, सुश्री शबाना खान, श्री अनिल झालानी आदि व्यक्तियों द्वारा वृद्धजनों का सम्मान किया गया, उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।

Trending