जोबट

जोबट – व्यापारी महेंद्र राठौड़ ने अपनी सूझ बुझ से वन विभाग को दी सुचना , ग्राम खेरवा पहुंच किया गया आठ फिट लम्बे अजगर का रेसक्यूँ ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो
रेसक्यूँ का वीडियो

जोबट – अजमेर सिंह रावत ग्राम खेरवा में अपने खेत में काम कर रहे थे, अचानक खेत में काटी हुई मक्का के चारे के नीचे 8 फिट लम्बा अजगर दिखा अजगर किसान के ऊपर लपक रहा था , उस समय जोबट के महेंद्र राठौड़ अपने कर्मचारी के घर खेरवा में ही थे,उन्होंने किसानों को कहा इसे नही मारना हैं।फिर जोबट रेंजर को फोन लगाया,सुमेर सिंह कनेश,एवम धर्मेंद्र चौहान वन रक्षक के द्वारा रेस्कू किया गया।ओर फिर ब्लेडी में ले जाकर जंगल में छोड़ा ।

Trending