धार, दो अक्टूबर 2023/ जिले के विभिन्न ग्रामों की ग्रामीण आजीवीका मिशन की स्वयं सहायता समूह की दीदियो के द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी सह विक्रय हेतु आजीविका उत्पाद मेला का आयोजन राजा भोज उद्यान में एक अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक आयोजित होगा। जिसमें स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तैयार जैसे उत्पाद उत्पाद जैसे विकासखंड बाग की सुप्रशिध्द बागप्रिंट की साड़ियाँ, सूट मटेरियल, बागप्रिंट जैकेट, बागप्रिंट रेडीमेड कपड़े, महेश्वर की प्रसिध्द बालीपुर सिल्क साड़ियाँ व सूट मटेरियल, हस्तशिल्प कला अंतर्गत निर्मित गृह साज सज्जा की सामग्री, ज्वेलरी, चूडिया, झाडू जूट के बैग, कपड़े के बैग, अगरबत्ति, बाँस की सामग्री, वॉश उत्पाद जैसे वाशिंग पाउडर, साबुन, सेनेटरी नैपकिन, लिक्विड डीटरजेंट, डिशवाश, टॉयलेट क्लीनर, फिनायल, खाद्य उत्पाद जैसे स्टीविया पावडर, सौंफ, अचार, पापड़, दाले, मसाले( मिर्च, हल्दी, धनिया पावडर) ज्वार, बाजरा, आजीविका नमक, आजीविका जैविक खाद व जैविक दवाईयाँ
और इसके आलावा भी आप पाएंगे अन्य आकर्षक घरेलु उपयोगी सामग्री की 32 आजीविका दुकान लगाई गई। जिसका उद्घाटन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री श्रृंगार श्रीवास्तव एवं उनकी पत्नी श्रीमती श्रीवास्तव के द्वारा किया गया। प्रथम दिवस रविवार को लगभग 10 हजार रुपए की विक्रय किया गया। स्वयं सहायता समूह में काफी उत्साह देखा जा रहा है।