झाबुआ

रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा किराए की हाथ ठेला गाड़ी लगाने वाली 10 जरूरतमंद महिलाओं को नई हाथ ठेला गाडियां निशुल्क वितरित की गई

Published

on





“सालों से किराए की हाथ ठेला गाड़ी पर व्यापार करके अपना घर चलते थे, आज खुद की गाड़ी पाकर बहुत खुशी हो रही है, रोटरी क्लब का बहुत बहुत आभार – शबाना शब्बीर खान”

झाबुआ नगर के विभिन्न स्थानों पर कई सालों से हाथ ठेला गाड़ी पर व्यापार कर अपना घर चलाने वाली जरूरतमंद महिलाओं को चिन्हित कर रोटरी क्लब झाबुआ द्वारा निशुल्क ठेला गाड़ियां वितरित की गई। वितरण आज़ाद चौक झाबुआ पर किया गया।जानकारी देते हुए रोटरी क्लब अध्यक्ष कार्तिक नीमा द्वारा बताया गया कि झाबुआ नगर की ऐसी महिलाएं जो वर्षों से हाथ ठेला गाड़ी पर व्यापार करके अपने घर का गुजर-बसर करती थी हमारे द्वारा उन्हें चिन्हित किया गया। कुछ ऐसे दिव्यांग एवं लकवे से उभरे व्यक्ति थे जो दिन में 100 ₹200 कमा कर किसी तरह अपना घर चलते थे। इसमें से भी उन्हें 30 से ₹50 ठेला गाड़ी के किराए के रूप में देने होते थे। जब क्लब सदस्यों द्वारा आपस में इस विषय पर चर्चा की गई तो सब की सहमति एवं सहयोग से 10 ऐसे पात्र लोगों को निशुल्क रूप से अच्छी क्वालिटी की हाथ ठेला गाड़ियां वितरित की गई।

वरिष्ठ रोटेरियन उमंग सक्सेना से प्राप्त जानकारी के अनुसार ज्योति वर्मा, शबाना शब्बीर खान, मीरा बारिया, शहनाज खान, निर्मला मंगल भाबोर, बसंती रतन वसुनिया, माया भोई, जसोदा भोई, सुनीता एवं टीनू निनामा लाभार्थी बने।

इस संबंध में विशेष दौरे पर पधारे रोटरी 3040 की गवर्नर रितु ग्रोवर,धीरेन दत्ता, सुशील मल्होत्रा,संजीव गुप्ता,चंडीगढ़ से रोटेरियन सुभाष गर्ग, सीनियर डॉ आर एस परमार के कर कमल से हाथ ठेला गाड़ी वितरण का सेवा कार्य संपन्न किया गया।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ रोटेरियन यशवंत भंडारी, प्रदीप जैन,मनोज अरोरा,हिमांशु त्रिवेदी,अर्चना राठौर उपस्थित रहे ।

Trending