RATLAM

विकास रथ  द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा है योजनाओं का प्रचार प्रसार~~एनसीसी कैडेट्स सैलाना द्वारा मनाया गया स्वच्छता अभियान

Published

on

विकास रथ  द्वारा जिले के ग्रामीण अंचलों में किया जा रहा है योजनाओं का प्रचार प्रसार

रतलाम/ विकास रथों के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचने पर स्‍थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा सहयोग कर शासकीय योजनाओं की जानकारी पहुचाने में सहयोग किया जा रहा है । जिले में विकासंखंड रतलाम ग्रामीण, आलोट और बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर शासकीय योजनाओं की निरंतर जानकारी दी जा रही है।

मंगलवार को बाजना के ग्राम झरेनिया उकाला, हालिवाडा भगोरा, मानुपरा, आली, संगसेरा, पाटी का माल, गढीगमना, डाबर, नाहरगढ, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम रघुनाथगढ, मोरदा, नेगडदा, सेमलिया आलोट ब्‍लॉक के पाटन, डाबडिया, तालोद, निपान्‍या राजगुरू, जोयन, गुराडिया क्षेत्रों में प्रचार प्रसार  किया गया।

बुधवार को आलोट के ग्राम गुराडिया, रावतखेडा, भीम, गोयल, कलस्‍या, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के खजुरी सोलंकी, बाजेडा, मलवासा, हतनारा, बाजना ब्‍लॉक के ग्राम भुतपाडा, कुपडा झतरी, आमलियामाल, कुण्‍डल, देवका, देवझर, भोजपुरा, मेवासा, जाम्‍बुवानिया आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया   जाएगा।

एनसीसी कैडेट्स सैलाना द्वारा मनाया गया स्वच्छता अभियान

रतलाम /  2 अक्टूबर गांधी जयंती के उपलक्षय में स्वच्छता अभियान 2023 के अंतर्गत शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सैलाना के एनसीसी कैडेट्स द्वारा, विद्यालय की प्राचार्य सुनीता छजलानी एवं 21 मध्यप्रदेश बटालियन एनसीसी रतलाम के कमांडिंग आफिसर कर्नल हर्ष सेठी के निर्देशन में कैडेट्स द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम एनसीसी कैडेट्स द्वारा विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई।         तत्पश्चात विद्यालय परिसर में बटालियन के सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के साथ एनसीसी कैडेट्स द्वारा पौधारोपण किया गया। उसके बाद कैडेट्स द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। फिर कैडेट्स को कचरा मुक्त भारत के ऊपर एक व्याख्यान विद्यालय की शिक्षिका गुरप्रीत कौर के द्वारा दिया गया ।

इसके पश्चात सैलाना की जेल में जाकर एनसीसी कैडेट्स द्वारा वहां के जेलर बी एस  रावत सर के  निर्देशानुसार विद्यालय की एनसीसी अधिकारी माया मेहता एवं सूबेदार मेजर जयपाल सिंह के साथ जेल परिसर में पौधारोपण किया गया उसके पश्चात ई एम आर एस विद्यालय में भी पौधारोपण किया गया।

Trending