अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई , अंतिम सूची एवं सीडी का वितरण किया गया ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशानुसार आज कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टेडिंग कमेटी की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आयोग के दिशा निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के कार्यक्रम अनुसार जिले की 191 अलीराजपुर एवं 192 जोबट विधानसभा अंतर्गत आने वाले समस्त मतदान केन्द्रों अभिहित स्थलों पर फोटो निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन किया गया। बैठक में कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की जानकारी देते हुए फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत मतदाताओं की जानकारी साझा की। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार फार्म 6, 7 एवं 8 के प्राप्त आवेदनों, स्वीकृत एवं अस्वीकृत आवेदनों, दावे आपत्तियों संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया जिले में अलीराजपुर और जोबट विधानसभा की अंतिम प्रकाशन सूची अनुसार कुल जिले के समस्त 610 मतदान केन्द्रों के तहत कुल मतदाता 5 लाख 66 हजार 432 है। जेंडर रेशो 1015.63 है। इसमें पुरूष मतदाता 281016 एवं महिला मतदाता 285408 है। थर्ड जेंडर मतदाता 8 है। इसमें अलीराजपुर विधानसभा क्षेत्र 191 के तहत 285 मतदान केन्द्रों के तहत कुल मतदाता 265068 है, जेंडर रेशो 1020.39 है। इसमें पुरूष मतदाता 131193 एवं महिला मतदाता 133869 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 6 है। जोबट विधानसभा क्षेत्र 192 के 325 मतदान केन्द्रों के तहत कुल मतदाता 301364 है, जेंडर रेशो 1011.45 है। इसमें पुरूष मतदाता 149823 एवं महिला मतदाता 151539 एवं थर्ड जेंडर मतदाता 2 है। बैठक में डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री प्रियांषी भंवर, अलीराजपुर एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री तपीस पांडे, जोबट एसडीएम एवं रिटर्निंग आफिसर श्री वीरेन्द्र सिंह विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि गण आदि उपस्थित थे। बैठक विभिन्न राजनीतिक दलों को फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की अंतिम प्रकाशन सूची एवं सीडी का वितरण किया गया। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण ने अपने-अपने विचार भी व्यक्त किये ।

Trending