RATLAM

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 2 हजार से अधिक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को मतदाता सूची प्रदान की~~कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की बड़ी कार्रवाई एक साथ 34 आरोपी जिला बदर~~संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा जिला मुख्यालय पर नशामुक्ति अभियान के तहत नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई समीक्षा बैठक लेकर कहा हर क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें टीम जनअभियान~~विकास किया है विकास करेंगे का संदेश दे रहे हैं विकास रथ~~जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

Published

on

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत जिले में

मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 2 हजार से अधिक

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने

राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को मतदाता सूची प्रदान की

रतलाम / 4 अक्टूबर को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन उपरांत रतलाम जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 11 लाख 2 हजार 386 है। इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5 लाख  50 हजार 811 है। महिला मतदाता 5 लाख 50 हजार 894 है। अन्य सर्विस वोटर की संख्या 645 है। अन्य मतदाताओं की संख्या 36 है। 4 अक्टूबर को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा उपस्थित राजनीतिक दलों के पदाधिकारी को मतदाता सूची की हार्ड कॉपी तथा सीडी प्रदान की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर अधिकारी डॉ. शालिनी श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, श्री महेंद्र कटारिया, श्री नितिन लोढा, श्री पीयूष बाफना, श्री एम.एल. नगावत, श्री मंसूरी आदि उपस्थित थे।

जारी की गई जानकारी के अनुसार जिले की विधानसभा रतलाम ग्रामीण में कुल मतदाता संख्या 2 लाख 13 हजार 896 है। रतलाम शहर में 2 लाख 17 हजार 209 है। विधानसभा क्षेत्र सैलाना में 2 लाख 10 हजार 465, जावरा में 2 लाख 37 लाख 929 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र आलोट में मतदाताओं की संख्या 2 लाख 22 हजार 887 है।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी की बड़ी कार्रवाई

एक साथ 34 आरोपी जिला बदर

रतलाम 04 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 34 आरोपियों को जिला बदर किया गया है। लोक शांति अपराधी गतिविधियों पर नियंत्रण सुरक्षा की दृष्टि से मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत आरोपियों को 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। उक्त अवधि में आरोपीगण रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती जिले उज्जैन, धार, आगर, झाबुआ, मंदसौर जिलों की राजस्व सीमाओं में प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

जिन आरोपियों को जिला बदर किया गया है उनमें पुलिस थाना माणकचौक क्षेत्र के साबिरदिलीप उर्फ कालू मसरूर खान, दीपक कसेरा, पुलिस थाना दीनदयाल नगर के सद्दाम उर्फ बोबढ़िया, दीपू उर्फ दीपक, गब्बू उर्फ रमन पटेल, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र के इरफान उर्फ टीनू, हेमंत उर्फ़ चच्चू पुरी, थाना जावरा शहर के जितेंद्र उर्फ जैकी, पुलिस थाना औद्योगिक क्षेत्र जावरा के विष्णु उर्फ रजाक, जगदीश उर्फ देसिया, पुलिस थाना आलोट के गोवर्धन सिंहसुरेशवाहिद मोइन खान, सुनील उर्फ प्रभुलाल, धारासिंह फकीरा उर्फ फकीरचंद, कृष्णपाल सिंह, बद्रीलाल, कमलेश, पुलिस थाना सरवन के शंकर मेड़ा, हिम्मत निनामा, पुलिस थाना पिपलोदा के सलमान खान, पुलिस थाना बिलपांक इरफान खान, पुलिस थाना ताल के राहुल सूर्यवंशी, पुलिस थाना  बाजना के विश्वनाथ प्रताप सिंह, पुलिस थाना शिवगढ़ के नासिर खा तथा पुलिस थाना कालूखेड़ा के दिलावर खा शामिल है।

 

संभाग समन्वयक श्री शिवप्रसाद मालवीय द्वारा जिला मुख्यालय पर

नशामुक्ति अभियान के तहत नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई

समीक्षा बैठक लेकर कहा हर क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें टीम जनअभियान

रतलाम / मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा जिले की म.प्र. जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयकों, मेंटर्स एवं नवांकुर संस्थाओ की संयुक्त संवाद बैठक श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम रतलाम पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर बैठक में मुख्य अतिथि परिषद के संभाग समन्वयक उज्जैन श्री शिवप्रसाद मालवीय, श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के सचिव श्री सुभाष शर्मा, परिषद के जिला समन्वयक श्री रत्नेश विजयवर्गीय उपस्थित रहे।

संभाग समन्वयक श्री शिव प्रसाद मालवीय द्वारा कहा गया कि परिषद का कार्य जनसहभागिता का कार्य है जिसमें आमजन से सतत संवाद, नियमित संपर्क व बैठक करना, आवश्यक है, जिससे सरकार और समाज के बीच में परिषद सेतु रूप  में कार्य कर सकती हैं। उन्होंने पेसा कानून के प्रचार प्रसार और क्रियान्वयन, सीएमसीएलडीपी की रूपरेखा कक्षाओं का संचालन एवं जन अभियान परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों के संबंध में विस्तार से समीक्षा की गई।  उन्होंने मधनिषेध सप्ताह के अंतर्गत नशा मुक्ति अभियान के तहत शपथ दिलाई गई तथा जन अभियान टीम क्षेत्र में सजगता और सक्रियता से कार्य करें।

श्री रामकृष्ण विवेकानंद आश्रम के सचिव श्री सुभाष शर्मा ने रामकृष्णजी के जीवन पर प्रकाश डाला व युवा विवेकानंदजी से प्रेरणा लेवें। श्री रत्नेश विजयवर्गीय ने कहा संस्थाएं परमार्थ के कार्यो को अधिक से अधिक करें और पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलावें। परिषद के विकासखंड समन्वयक के द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया जिसमें श्री शिवशंकर शर्मा के द्वारा नवांकुर योजना, श्री निर्मल अमलियार द्वारा पेसा एक्ट, श्री शैलेंद्र सिंह सोलंकी के द्वारा एमआईएस पोर्टल, श्री रतनलाल चरपोटा द्वारा प्रस्फुटन योजना, श्री मुकेश कटारिया सीएमसी एलडीपी योजना, श्री युवराजसिंह पंवार के द्वारा कार्ययोजना व लेखापाल सहलिपिक श्री महावीरदास बैरागी द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। बैठक में जिले के  विकासखण्ड समन्वयक, मेंटर्स, नवांकुर आदि उपस्थित रहे।

विकास किया है विकास करेंगे का संदेश दे रहे हैं विकास रथ

रतलाम / विकास रथ के माध्‍यम से जिले में विकासंखंड रतलाम ग्रामीण, आलोट और बाजना के ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो प्रसारण कर शासकीय योजनाओं के बारे में वीडियो प्रसारण कर जानकारी दी जा रही है।

  बुधवार को आलोट के ग्राम गुराडिया, रावतखेडा, भीम, गोयल, कलस्‍या, रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के खजुरी सोलंकी, बाजेडा, मलवासा, हतनारा, बाजना ब्‍लॉक के ग्राम भुतपाडा, कुपडा झतरी, आमलियामाल, कुण्‍डल, देवका, देवझर, भोजपुरा, मेवासा, जाम्‍बुवानिया आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया गया।

गुरूवार को आलोट के ग्राम खजुरी सोलंकी, भोजाखेडी, बोरखेडी, धुरिया, कानडिया तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नायन, जडवासाकलां, जडवासाखुर्द, घटला, बाजना क्षेत्र के ग्राम हतकाराकलां, ठिकरिया, हतकाराखुर्द, कोठारिया, मण्‍डारिया, खोरा आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया   जाएगा ।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव में उत्कृष्ट विद्यालय के विद्यार्थियों ने लहराया परचम

रतलाम / शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. में 3 अक्टूबर को  जिला स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता से पूर्व नोडल अधिकारी उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों डॉ. दीपिका शर्मा, श्रीमती ऐश्वर्या दुबे एवं श्री अंशुल राय द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया गया।

कला उत्सव में रतलाम जिले के पिपलौदा, सैलाना एवं रतलाम विकासखंड के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की। इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के सभी सदस्यों द्वारा कला उत्सव के नियमों का सूक्ष्म निरीक्षण कर एवं प्रतिभागियों के प्रदर्शन को देख कर रतलाम जिले से विभिन्न विधाओं 1. संगीत शास्त्रीय (गायन)- मयंक पंवार- शासकीय उत्कृष्ट उ .मा.वि. रतलाम। 2. संगीत (गायन)- पारंपरिक लोक संगीत- छात्र- मयंक पंवार- शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. रतलाम। छात्रा- गायत्री धनगर- शासकीय उत्कृष्ट उ. मा. वि. सी. एम. राइज पिपलौदा।  3. वादन (शास्त्रीय) – मयूर भट्ट- शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम। 4. वादन पारंपरिक संगीत- दानित्य प्रजापत- शासकीय सी. एम. राईज, सैलाना। 5. नृत्य- पारंपरिक लोकनृत्य- दर्शना डाबी शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि.रतलाम। 6. दृश्य कला (द्वि-आयामी)- अक्षत कसेरा- शासकीय सी.एम. राईज, सैलाना का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थी संभाग स्तरीय राष्ट्रीय कला उत्सव उज्जैन में 07 अक्टूबर को सहभागिता करेंगे।

संस्था प्राचार्य श्री सुभाष कुमावत द्वारा चयनित विद्यार्थियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया एवं निर्देशित करने वाले शिक्षकों को बधाई दी गई। इस अवसर पर श्री आर. सी. पांचाल, श्री शरद शर्मा, श्रीमती माया मौर्य, डॉ. ललित मेहता, श्रीमती रीना कोठारी, श्रीमती मंजुलता गुप्ता, श्रीमती अर्चना टाक, श्रीमती मणि तोमर एवं अन्य संस्था स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। डॉ. ज्योति चावला द्वारा किया गया। आभार संस्था के शिक्षक श्री मनोज मूणत द्वारा किया गया।

Trending