कल्याणपुरा थाना प्रभारी एन.एस. भूरीया व उनकी टीम को मिली बडी सफलता रात्री में मकानों मे की गई चोरी के आरोपी से मोबाईल व चाँदी की साकली कुल किमती 45000 रुपये का माल जप्त व आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जिला झाबुआ श्री अगम जैन साहब, अति. पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे के निर्देशन, मे अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद श्री सोरभ तोमर के द्वारा जिले मे हो रही चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु आरोपीयों को गिरफ्तार करने हेतु आदेशित किया गया था आदेश के पालन में थाना प्रभारी कल्याणपुरा निरी. निर्भयसिह भूरीया व्दारा माल मुल्जीम की पतारसी में रवाना किया गया जिस पर टीम द्वारा मकानो मे की गई चोरी का मोबाईल व चाँदी की साकली किमती 45000 रुपये का माल जप्त व आरोपी जामदोर पिता वसना जाति बारिया उम्र 26 साल निवासी वागई छोटी को गिरफ्तार किया।
इसी अनुक्रम मे दिनांक 03.08.2023 को ग्राम डोकरवानी से खीमचन्द्र डामोर पिता दिता डामोर निवासी ग्राम डोकरवानी द्रारा थाना आकर अपने मकान की दीवार खोदकर व अपने भाई धनिया के मकान की दीवार को खोदकर चाँदी की साकलिया व कंदोरा व मोबाईल चोरी जाने की रिपोर्ट किया था जिस पर अपराध क्र. 476/2023 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया था । जिस पर थाना कल्याणपुरा थाना प्रभारी महोदय व्दारा त्वरित कार्यवाही हेतु एक टीम गठित कर तलाश मे रवाना किया गया । टीम को विश्वसनीय मुखबीर व्दारा सुचना मिली कि घटना दिनांक को व घटना स्थल ग्राम डोकरवानी में देर रात्री ग्राम भुतेडी का नाना भूरीया व उसका साला जामोदर बारिया व उसके साथी घुमते हुए मुखबीर द्रारा देखा गया था व इन पर चोरी करने की शंका जाहिर किया था ।थाना प्रभारी द्रारा टीम गठित कर माल मुल्जीम पतारसी हेतु ग्राम वगई छोटी व भुतेडी टीम भेजी गयी थी ।टीम द्रारा इनके घरो में दबिश दी तो ग्राम वगई छोटी का संदेही जामोदर पिता वसना जाति बारिया उम्र 26 साल निवासी वागई छोटी थाना राणापुर मिला जिसे पकडा चोरी के संबंध में पुछताछ करते अभियुक्त द्रारा ग्राम डोकरवानी में अपने जीजा नाना पिता रामा भूरीया निवासी भुतेडी व उनके अन्य दो साथी के साथ दो मकानो की दीवाल को खोदकर अंदर घुसकर मोबाईल व चाँदी की साकलिया ,कंदोरा आदि चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी द्रारा अपने हिस्से में आया एक रेडमी कन्पनी का मोबाईल A1 किमती 8000 हजार रुपये तथा एक चाँदी की साकली 500 ग्राम जप्त की गई ।तथा उसके साथी नाना भूरीया निवासी भुतेडी आदि की तलाश उनके घरो पर करते नही मिले फरार है। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय प्रस्तुत किया गया । आरोपी की निशादेही में शेष फरार आरोपी को गिरफ्तार कर माल जप्त कर सफलता प्राप्त की है। आरोपी के गिरफ्तार होने पर क्षैत्र में हो रही चोरियों पर अंकुश लगाया जायेगा।
जप्त मशरुका – एक रेडमी कन्पनी का मोबाईल A1 किमती 8000 हजार रुपये तथा एक चाँदी की साकली 500 ग्राम जप्त किमती 45000 हजार रुपयें
सराहनीय योगदानः- SDOP श्री सोरभ तोमर, निरी. निर्भयसिह भूरीया, उनि. गुलाबसिह वर्मा, सउनि. प्रेमचंद परमार, सउनि.ज्ञानबहादुर,सउनि.हीरालाल गिरवाल ,आर. 516 चंद्रभान सिह जाट,आर.658 सुरेश तथा सायबर सेल के प्रभारी निरी.दिनेश शर्मा ,उनि.जितेनसिंह चौहान,आर.552 महेश प्रजापति ,आर.573 संदीप ,आर.500 राकेश चौहान आदि टीम का सराहनीय योगदान रहा है।
उक्त सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी / कर्मचारीयो को श्रीमान पुलिस अधीश्रक महोदय व्दारा नगद ईनाम देने कि घोषणा कि गई है ।