झाबुआ

स्वच्छता का संदेश देने के लिए नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि स्वयं निकले कचरा वाहन लेकर….

Published

on

झाबुआ – शहर में बुधवार से सफाईकर्मीयो ने अपने विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर उतर गए हैं इनके साथ कचरा वाहन चालक भी इस हड़ताल में शामिल है । हड़ताल होने के कारण कचरा वाहन शहर के वार्डों में नहीं पहुंचने से लोगों के घरों में डस्टबिन में कचरा रखा हुआ है और कई जगह लोगों द्वारा इस कचरे को गलियों में ही इधर-उधर फेंका जा रहा है जिससे गंदगी फैल रही है । इसी बात को ध्यान में रखते हुए शहर का युवा और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, द्वारा वार्डों में गंदगी ना फैले और शहर मे स्वच्छता बनी रहे ,स्वयं कचरा वाहन लेकर शहर के वार्डों में निकले और आम जनों से कचरा इस वाहन में डालने के लिए निवेदन.भी किया । वही आमजनों से सफाईकर्मियों की हड़ताल को ध्यान मे रखते हुए, वार्ड को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों से अपील भी की । उनका एक ही संदेश  हमारा नगर साफ व स्वच्छ होना चाहिए । वार्डों में कचरा वाहन लेकर निकलने पर आमजन अचंभित भी हुए और इस युवा की इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा भी की । इस दौरान कई वार्डों में लोगों ने  वार्डों में आ रही समस्याओं से अध्यक्ष प्रतिनिधि को अवगत कराया । उन्होंने समस्याओं का समाधान करने की बात कही ।

Trending