RATLAM

मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास उत्सव पर रतलाम जिले के 2786 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों की देंगे सौगात मुख्यमंत्री द्वारा होगा लोकार्पण, भूमिपूजन दो हजार करोड रुपए की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना तथा सवा तीन सौ करोड रुपए की मजोडिया समूह जल प्रदाय योजना की सौगात जिले को मिलेगी गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया जाएगा 122 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का होगा भूमिपूजन~~रतलाम जिले के 32318  किसानों के खातों में पहुंची प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 6 करोड़ से अधिक की दावा राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि अंतरित की~~

Published

on

मुख्यमंत्री श्री चौहान विकास उत्सव पर रतलाम जिले के 2786 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों की देंगे सौगात

मुख्यमंत्री द्वारा होगा लोकार्पणभूमिपूजन

दो हजार करोड रुपए की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना तथा सवा तीन सौ करोड रुपए की मजोडिया समूह जल प्रदाय योजना की सौगात जिले को मिलेगी

गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण किया जाएगा

122 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का होगा भूमिपूजन

रतलाम / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 6 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में  अरबो रुपए लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले में 2786.525 करोड रुपए लागत के 75 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया जावेगा। हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सिंगल क्लिक से राशि लाभ वितरण किए जाएंगे। कार्यक्रम प्रातः 11:30 बजे से आयोजित होगा। भोपाल राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले में 2620.47 करोड रुपए लागत के 42 कार्यों का भूमिपूजन तथा 166 करोड रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा। इस अवसर पर रतलाम जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे जहां जनप्रतिनिधि, हितग्राही, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास उत्सव के अवसर पर रतलाम जिले में जल निगम की 2342.11 करोड रुपए लागत की दो वृहद योजनाओं का भूमिपूजन किया जाएगा। इनमें 2000 करोड रुपए से ज्यादा लागत की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना शामिल है। इस योजना से बाजना, जावरा, पिपलोदा, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना जनपदों की बड़ी संख्या में आबादी लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री, जल निगम की गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी करेंगे जिसकी लागत 35 करोड रुपए है। इस योजना से 15 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जल निगम की 324.91 करोड रुपए लागत की मझोडिया समूह जलप्रदाय योजना का भी भूमिपूजन किया जाएगा जिससे जिले के 203 गांव लाभान्वित होंगे।

विकास उत्सव पर लोक निर्माण विभाग की घटवास बैराज सड़क, धोलका रोड फांटा से बावड़ी खेड़ा सड़क, खोखरा से भेसा डाबर सड़क, बंजली से  सेजावता बाईपास, बंजली में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण, बिरमावल रतलाम रावटी में लगभग 122 करोड रुपए लागत के सीएम राइस स्कूल भवनों के निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। रघुनाथगढ़ डोडियाना मार्ग पर मलेनी नदी पर पुल निर्माण का भूमिपूजन होगा। जनजाति कार्य विभाग के 6 करोड़ 91 लाख रुपए लागत के 100 सीटर छात्रावास का लोकार्पण होगा। रतलाम के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आई बैंक ब्लड बैंक और बास्केटबॉल कोर्ट तथा 12 बिस्तरीय हाइब्रिड आईसीयू एचडीयू पीडियाट्रिक केयर इकाई लिक बैंक निर्माण का लोकार्पण किया जाएगा। चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग सवा 13 करोड रुपए लागत के 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा जावरा में 35 करोड रुपए से अधिक लागत से निर्मित किए गए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए लागत के जावरा-सीतामऊ से जावरा-आलोट रोड मलिनी नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड 10 करोड़ 56 लाख रुपए लागत के जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड का लोकार्पण तथा 12 करोड़ 53 लाख रुपए लागत के जावरा आलोट रोड से हाटपिपलिया से मंडावल रोड का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के 4:30 करोड रुपए लागत के कलालिया से झलवा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन होगा। पिपलिया जोधा से ढोढर पहुंच मार्ग 3:30 करोड रुपए लागत का भूमिपूजन होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 6:30 करोड रुपए लागत के ताल फंटा से कराडिया मार्ग तथा सवा 5 करोड रुपए लागत के ताल से लसूडिया सूरजमल से मल्लाखेड़ी नीम सावडी मार्ग निर्माण का लोकार्पण होगा।

रतलाम जिले के 32318  किसानों के खातों में पहुंची प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की करोड़ से अधिक की दावा राशि

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राशि अंतरित की

रतलाम / गुरुवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रतलाम जिले के 32318 किसानों के खातों में 6 करोड़ 13 लख रुपए दवा राशि अंतरिक्ष की गई। यह दावा राशि वर्ष 2022 की खरीफ तथा वर्ष 2022-23 की रबी फसलों के लिए है।

जिले के 5018 किसानों के बैंक खातों में वर्ष 2022 की खरीफ फसल के प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की 2 करोड़ 25 लाख दावा राशि पहुंची। इसी प्रकार जिले के 27260 किसानों के खातों में रबी के लिए 3 करोड़ 88 लाख 39 हजार दावा राशि पहुंची। रतलाम मुख्यालय पर कलेक्टर सभाकक्ष आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री दिलीप मकवाना, सांसद प्रतिनिधि श्री बद्रीलाल चौधरी, श्री राजेंद्र पाटीदार, कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री राधेश्याम मंडलोई, उपसंचालक कृषि श्रीमती नीलम चौहान तथा बड़ी संख्या में कृषकगण उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, स्वामित्व योजना, मुख्यमंत्री आवासीय, भू अधिकार योजना तथा मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना के हितग्राहियों को भी लाभान्वित किया गया। रतलाम जिले में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत 1 लाख 71 हजार 468 पात्र परिवारों को 2000 के मान से 6 किस्तों का भुगतान किया जा चुका है। जिले के पात्र हितकारी को अभी तक कुल वितरित राशि 205 करोड़ 76 लाख 16 हजार रुपए है। सातवीं किस्त का भुगतान 5 अक्टूबर को किया गया योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2023 से 2 हजार रूपए के मान से तीन सामान किस्तों में कुल 6 हजार की राशि प्रदान की जा रही है। स्वामित्व योजना अंतर्गत जिले में कुल पत्र परिवार 1 लाख 52 हजार 345 में से 81.74 प्रतिशत परिवारों को अधिकार अभिलेख का वितरण किया गया है, शेष 27816 अधिकार अभिलेख तैयार किया जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री आवासिय भू अधिकार योजना में जिले के कुल पात्र हितग्राही परिवार 2624 को योजना का लाभ दिया जा रहा है जिसका क्षेत्रफल 17 हजार 440 वर्ग मीटर है। वितरित पट्टो की भूमि  का कुल मूल्य 7 करोड़ 87 लख रुपए है। इसके अलावा मुख्यमंत्री नगरीय भू अधिकार योजना में जिले के कुल पात्र 1159 परिवार को योजना का लाभ दिया गया है जिसका क्षेत्रफल 46 हजार 687 वर्ग मीटर है। वितरित पट्टों की भूमिका कुल मूल्य 25 करोड़ 79 लाख 40 हजार रूपए है। कार्यक्रम में विधायक श्री मकवाना ने हितग्राहियों को लाभ वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन श्री दुर्गेश सिरोलिया ने किया।

इंस्पायर में रतलाम जिले ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

रतलाम/ इंस्पायर अवार्ड मानक योजना में सत्र 2023-24 के लिए रतलाम जिले से 900 स्कूलों के 3982 आइडिया अपलोड हुए। इस तरह रतलाम जिले ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान पाया है।  सतना जिले ने 4794 आइडिया अपलोड कर प्रथम स्थान पाया।

रतलाम जिले के आलोट ब्लॉक के 180 स्कूल में से 113 स्कूल ने 478 आइडिया अपलोड किए, बाजना ब्लॉक के 118 स्कूल में से 99 स्कूल ने 470 आइडिया अपलोड किए, जावरा ब्लॉक के 210 स्कूल में से 169 स्कूल ने 791 आइडिया अपलोड किए, पिपलोदा ब्लॉक के 144 स्कूल में से 129 स्कूलों ने 549 आइडिया अपलोड किए, रतलाम ब्लॉक के 338 स्कूल में से 285 स्कूलों ने 1250 आइडिया अपलोड किए, सैलाना ब्लॉक के 105 में से 105 स्कूलों ने 444 आइडिया अपलोड किए।

रतलाम जिले के सभी शासकीय (6 से 12 तक के) विद्यालयों ने अपने विद्यालयों के विद्यार्थियों को विद्यार्थियों को इस शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना में सहभागिता सुनिश्चित कर 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया।  उल्लेखनीय है कि रतलाम जिले में विज्ञान विषय की विशिष्ठ जीवंत परंपरा का निर्वहन शासकीय विद्यालयों ने किया है वहीं अशासकीय विद्यालय पीछे छूट गए। इंस्पायर अवार्ड मानक के जिला समन्वयक जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.सी. शर्मा ने सभी आइडिया अपलोड करने वाले विद्यालयों को विज्ञान के प्रति विद्यार्थियों की रुचि बढ़ाने वाली राष्ट्रीय स्तर की योजना में सहभागिता करने की प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।

इंस्पायर अवार्ड मानक के सहायक नोडल अधिकारी एडीपीसी श्री अशोक लोढ़ा, जिला विज्ञान अधिकारी श्री जितेंद्र जोशी और सहायक जिला विज्ञान अधिकारी श्री स्वतंत्र श्रोत्रिय ने सभी ब्लॉक विज्ञान अधिकारियो और संकुल विज्ञान अधिकारियो का सतत प्रयास से जिले को दूसरा स्थान दिलाने में महती भूमिका निभाने के लिए आभार व्यक्त किया है।

मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पांडे ने

जिले के बाजना में आयोग की बेंच आयोजित कर शिकायतों का निराकरण किया

रतलाम  रतलाम जिले के भ्रमण पर आए मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य श्री अनुराग पांडे द्वारा बुधवार को जिले के बाजना में आयोग की बेंच आयोजित करके लगभग 303 शिकायत पर सुनवाई करके निराकरण किया गया, संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी किए गए। इस दौरान राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के श्री संदीप चौधरी एवं श्री समरेंद्र वत्स भी उपस्थित थे। इनके अलावा जनपद अध्यक्ष श्री कैलाश मुनिया, बाल कल्याण समिति रतलाम के अध्यक्ष श्री सुधीर निगम, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सदस्य श्री देवराज पुरोहित, सुश्री ममता भंडारी, एसडीएम श्री मनीष जैन, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

शिविर में बाल अधिकार संबंधी शिकायतों का निराकरण किया गया। इन शिकायतों में अधिकतर दिव्यांग बच्चों की छात्रवृत्ति, छात्रावास में प्रवेश इत्यादि की समस्याएं सामने आई जिन्हें आयोग के सदस्य द्वारा निराकरण कराया गया। आंगनवाड़ी भवन संबंधी समस्या भी आई। इसके अलावा अनाथ बच्चे या एकल माता-पिता वाले बच्चों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें प्राप्त हुई थी जिनका तत्काल निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग को दिए गए।  स्वास्थ्य शिविर में दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्रवाई की गई आधार कार्ड निर्माण की प्रक्रिया भी संपादित हुई दिव्यांगजनों के प्रमाण पत्र बनाए गए। स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय संकल्प सप्ताह के अंतर्गत आकांक्षी ब्लॉक बाजना में सुपोषित मेले का आयोजन भी महिला बाल विकास विभाग द्वारा किया गया जिसमें व्यंजनों को रखा गया था। आयोग के माननीय सदस्य द्वारा मेले का अवलोकन किया गया।

शासकीय योजनाओं की विकास रथों के माध्‍यम से मिल रही है जानकारी

रतलाम / रतलाम जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित विकास रथों के माध्‍यम से आमजन को शासकीय योजनाओं की जानकारी मिल रही है। इन रथों का संचालन जिले में रूट चार्ट के अनुसार किया जा रहा है । गुरूवार को आलोट के ग्राम खजुरी सोलंकी, भोजाखेडी, बोरखेडी, धुरिया, कानडिया तथा रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नायन, जडवासाकलां, जडवासाखुर्द, घटला बाजना क्षेत्र के ग्राम हतकाराकलां, ठिकरिया, हतकाराखुर्द, कोठारिया, मण्‍डारिया, खोरा आदि क्षेत्रों में प्रचार प्रसार किया   गया।

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्रियान्वयन में रतलाम जिला प्रदेश में अव्वल

रतलाम 05 अक्टूबर 2023/ प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के क्रियान्वयन में रतलाम जिला पूरे प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। योजना में आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध जिले द्वारा अर्जित उपलब्धि पूरे प्रदेश में सर्वाधिक है जो कलेक्टर श्रीनरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के निर्देशन में प्राप्त की गई है।

जिला शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी श्री अरुण कुमार पाठक ने बताया कि योजना अंतर्गत रतलाम जिले को 27 हजार 634 हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्रदान किया गया है, जिसके विरुद्ध आनुपातिक रूप से माह अक्टूबर के प्रारंभ में 23 हजार 62 हितग्राहियों को लाभान्वित करके 83.45 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई है। इस योजना में बीते सितंबर माह में 1516 हितग्राही लाभान्वित किए गए। 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर के मध्य 68 हितग्राही लाभान्वित किए गए।

नगर निगम रतलाम प्रदेश में चौथे स्थान पर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना क्रियान्वयन में प्रदेश के समस्त नगर निगमों की जारी रैंकिंग में रतलाम नगर निगम पूरे प्रदेश में चौथे स्थान पर है। नगर निगम रतलाम को शासन द्वारा आवंटित लक्ष्य 17 हजार 85 हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लक्ष्य के विरुद्ध माह अक्टूबर के प्रारंभ तक 14 हजार 707 हितग्राहियों को लाभान्वित करके निगम द्वारा 86.08 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की गई।

नामली दूसरे तथा पिपलोदा तीसरे स्थान पर

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के क्रियान्वयन में जिले की नगर पंचायतों द्वारा भी उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। प्रदेश की नगर पंचायत के लिए जारी की गई रैंकिंग में जिले की नामली नगर पंचायत दूसरे तथा पिपलोदा नगर पंचायत तीसरे स्थान पर है। नामली नगर पंचायत द्वारा योजना अंतर्गत 641 के लक्ष्य के विरुद्ध 717 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार पिपलोदा नगर पंचायत द्वारा 518 के लक्ष्य के विरुद्ध 554 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है। नामली नगर पंचायत ने अब तक 111.88 प्रतिशत तथा पिपलोदा नगर पंचायत में 106.98 प्रतिशत उपलब्धि अर्जित की है।

Trending