झाबुआ

नगर परिषद थांदला द्वारा शेष बचे वार्डो के लिए किए भूमि पूजन….

Published

on

थांदला में हर्ष का माहोल

कल वार्ड क्रमांक 9 में पार्षद राजू धानक की इच्छा पर दो गलियों में रोड़ भूमि पूजन के बाद शेष वार्डो में पार्षदों की मंशानूसार नगर परिषद अध्यक्ष ने किए भूमि पूजन।

थांदला (वत्सल आचार्य) माध्यप्रदेश मे चुनाव की तारीखों क एलान होने को है किसीभी समय प्रदेश मे आदर्श आचार संहिता लागु हो सकती है ऐसे मे नगर के विकास कार्य प्रभावित ना हो इस बात को दृस्टिगत रखते हुए नगर परिषद थांदला श्रीमती लक्ष्मी सुनील पणदा व नगर परिषद cmo शीतल जैन की अगुवाई मे नगर विभिन्न वार्डो मे विकास कार्यो के भूमिपूजन का कार्यक्रम वार्ड अनुसार सम्पान हुआ जिसमे मुख्य रूप से ,,मंडल अध्यक्ष रोहित बैरागी ,वरिष्ठ समाजसेवी सार्थक परिवार के मुखिया गगनेश उपाध्याय वरिष्ट भाजपा नेता किशोर आचार्य एवं परिषद के पार्षद समर्थ उपाध्याय, कन्नू मोरिया ,माया सचिन सोलंकी फरजमान पठान, संदीप डामोर जगदीश प्रजापत,राजू धानक,मंडल उपाध्यक्ष राकेश सोनी ,सुरेश राठौर, पिछड़ा वर्ग के मंडल अध्यक्ष मुकेश चौहान, महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सोसोदिया , वार्ड वासियों के साथ नगर के वार्ड क्रमांक 3, 4,5,6,10,13,14(चतुर्थ चरण) के भूमि पूजन पूजन संपन्न किए ।महत्वपूर्ण बात यह रही की जैन समाज की धार्मिक भूमि पर जाने हेतु प्रमुख मांग को अध्यक्ष लक्ष्मी द्वारा स्वीकार किया और और वार्ड 03 में रोड को स्वीकृति प्रदान की जिससे समाज जन ने हर्षित भाव से परिषद और जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया।जिसमे जैन समाज के वरिष्ठ भारत भंसाली ,प्रदीप गादिया,जितेंद्र घोड़ावत, कमलेश दायजी, हितेश शाहजी, राकेश जैन,अमित शाहजी, रवि लोढ़ा, सहित समाजजन उपस्थित रहे।साथ ही हर वार्ड में वार्डवासियों द्वारा भी विधानसभा चुनाव के नगर में विकास हेतु हो रहे भूमि पूजन पर खुशी व्यपात करते हुए,थांदला परिषद का स्वागत कर धन्यवाद ज्ञापित किया।
नगर में हो रहे विकास कार्यों का लाभ भाजपा विकास आगामी विधानसभा चुनावों मे मिले इस सोच से भी तिव्रगति से विकास कार्य हो रहे ये बात कहते दिखे वार्ड वासी।

Trending