RATLAM

जन सम्पर्क के झरोखे से- गांव की बहने बोली हां भैया हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल चर्चा में बहनों से पूछा~~मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 450 रु. में गैस सिलेण्डर प्रदाय हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से किया अंतरण~~मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास उत्सव पर रतलाम जिले के 2786 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास  कार्यों की सौगात दी मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया वर्चुअल भूमिपूजन, लोकार्पण दो हजार करोड रुपए की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना तथा सवा तीन सौ करोड रुपए की मझोडिया समूह जल प्रदाय योजना की सौगात गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का हुआ लोकार्पण 122 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का हुआ भूमिपूजन~~

Published

on

 

 

 

 

 

 

 

 

 

जन सम्पर्क के झरोखे से-

गांव की बहने बोली हां भैया हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वर्चुअल चर्चा में बहनों से पूछा

रतलाम /  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रदेश व्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत रतलाम जिले की गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का वर्चुअल लोकार्पण किया। इस दौरान बरबड़ सभागृह में मौजूद नल जल परियोजना के वाल्व ऑपरेटर भाइयों तथा गांव की बहनों से चर्चा की। इस अवसर पर शहर विधायक श्री चेतन्य काश्यप, ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा,  कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल लोढा, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव सहित जनप्रतिनिधि तथा नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने वॉल ऑपरेटर धोसवास के भारतसिंह मेड़ा तथा गुनावद के प्रताप सिंह राठौड़ से चर्चा करते हुए पूछा कि जल योजना से गांव वालों को नियमित पानी मिल रहा है या नहीं। ऑपरेटर ने बताया कि गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने पूछा योजना का संचालन कौन कर रहा है, ऑपरेटर ने बताया कि पंचायत संचालन कर रही है। मुख्यमंत्री ने बहनों से पूछा कि बहनों आपके गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है या नहीं, बहनों ने कहा कि हमारे गांव को नियमित रूप से पानी मिल रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा बहने खुश है बहनों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर कहा कि हम बहुत खुश हैं।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा 450 रु. में गैस सिलेण्डर प्रदाय हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से किया अंतरण

रतलाम 3/  मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के एलपीजी गैस कनेक्शनधारी उपभोक्त एवं गैस श्रेणी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अन्तर्गत एसी पंजीकृत लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस सिलेण्डर रिफिल प्रदाय किए जाने हेतु राज्य अनुदान राशि का सिंगल क्लिक के माध्यम से कुशाभाऊ ठाकरे सभागृह भोपाल से अंतरण किया।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि लाडली बहनों को 450 रुपए में गैस रिफिल हेतु राज्य अनुदान राशि के अन्तर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम का वेबकास्ट के माध्यम से जिले की सभी 36 गैस एजेंसियों पर आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थी महिलाओं को जोडकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। गैस एजेंसियोंप र आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, लाभार्थी महिलाएं एवं हितग्राही उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान के करकमलों से राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रिफिल करवाने वाली 36 लाख से अधिक बहनों को 219 करोड रुरे की राज्य अनुदान राशि का अन्तरण उनके बैंक खातों में किया गया है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विकास उत्सव पर रतलाम जिले के 2786 करोड रुपए से अधिक लागत के निर्माण एवं विकास  कार्यों की सौगात दी

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से किया वर्चुअल भूमिपूजन, लोकार्पण

दो हजार करोड रुपए की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना तथा सवा तीन सौ करोड रुपए की मझोडिया समूह जल प्रदाय योजना की सौगात

गुणावद समूह जल प्रदाय योजना का हुआ लोकार्पण

122 करोड़ रुपए से अधिक लागत के तीन सीएम राइज स्कूल भवनों का हुआ भूमिपूजन

रतलाम / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 6 अक्टूबर को प्रदेशव्यापी विकास उत्सव के अंतर्गत पूरे प्रदेश में  अरबो रुपए लागत के निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से वर्चुअल रतलाम जिले में 2786.525 करोड रुपए लागत के 75 कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। हितग्राहीमूलक योजनाओं के अंतर्गत सिंगल क्लिक से राशि लाभ वितरण किए। मुख्यमंत्री चौहान के उद्बोधन का सीधा प्रसारण देखा सुना गया। बरबड़ विधायक सभाग्रह रतलाम में आयोजित कार्यक्रम में विधायक श्री चेतन्य काश्यप, विधायक श्री दिलीप मकवाना श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई शंभू लाल चंद्रवंशी, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, सांसद प्रतिनिधि सुश्री भारती पाटीदार, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, सीईओ जिला पंचायत श्री अमन वैष्णव, जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, हितग्राही नागरिक उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रतलाम जिले में 2620.47 करोड रुपए लागत के 42 कार्यों का भूमिपूजन तथा 166 करोड रुपए लागत के 33 कार्यों का लोकार्पण किया। इस अवसर पर रतलाम जिला मुख्यालय के अलावा ब्लॉक मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम आयोजित हुए जहां जनप्रतिनिधि, हितग्राही, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहें। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास उत्सव के अवसर पर रतलाम जिले में जल निगम की 2342.11 करोड रुपए लागत की दो वृहद योजनाओं का भूमिपूजन किया, इनमें 2000 करोड रुपए से ज्यादा लागत की माही नदी समूह जलप्रदाय योजना शामिल है। इस योजना से बाजना, जावरा, पिपलोदा, रतलाम ग्रामीण तथा सैलाना जनपदों की बड़ी संख्या में आबादी लाभान्वित होगी।

मुख्यमंत्री ने जल निगम की गुनावद समूह जल प्रदाय योजना का लोकार्पण भी किया जिसकी लागत 35 करोड रुपए है। इस योजना से 15 गांव लाभान्वित हो रहे हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री द्वारा जल निगम की 324.91 करोड रुपए लागत की मझोडिया समूह जलप्रदाय योजना का भी भूमिपूजन किया गया जिससे जिले के 203 गांव लाभान्वित होंगे। विकास उत्सव पर लोक निर्माण विभाग की घटवास बैराज सड़क, धोलका रोड फांटा से बावड़ी खेड़ा सड़क, खोखरा से भेसा डाबर सड़क, बंजली से  सेजावता बाईपास, बंजली में इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स निर्माण, बिरमावल रतलाम रावटी में लगभग 122 करोड रुपए लागत के सीएम राइस स्कूल भवनों के निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। रघुनाथगढ़ डोडियाना मार्ग पर मलेनी नदी पर पुल निर्माण का भूमिपूजन होगा। जनजाति कार्य विभाग के 6 करोड़ 91 लाख रुपए लागत के 100 सीटर छात्रावास का लोकार्पण होगा।

रतलाम के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आई बैंक ब्लड बैंक और बास्केटबॉल कोर्ट तथा 12 बिस्तरीय हाइब्रिड आईसीयू एचडीयू पीडियाट्रिक केयर इकाई लिक बैंक निर्माण का लोकार्पण किया जाएगा। चिकित्सा महाविद्यालय में लगभग सवा 13 करोड रुपए लागत के 50 बिस्तर क्रिटिकल केयर ब्लॉक निर्माण का भूमिपूजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा जावरा में 35 करोड रुपए से अधिक लागत से निर्मित किए गए रेलवे ओवर ब्रिज का लोकार्पण किया गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 10 करोड रुपए लागत के जावरा-सीतामऊ से जावरा-आलोट रोड मलिनी नदी पर ब्रिज निर्माण का भूमिपूजन जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड 10 करोड़ 56 लाख रुपए लागत के जावरा सीतामऊ रोड से जावरा आलोट रोड का लोकार्पण तथा 12 करोड़ 53 लाख रुपए लागत के जावरा आलोट रोड से हाटपिपलिया से मंडावल रोड का लोकार्पण किया जाएगा। लोक निर्माण विभाग के 4:30 करोड रुपए लागत के कलालिया से झलवा पहुंच मार्ग का भूमिपूजन होगा। पिपलिया जोधा से ढोढर पहुंच मार्ग 3:30 करोड रुपए लागत का भूमिपूजन होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 6:30 करोड रुपए लागत के ताल फंटा से कराडिया मार्ग तथा सवा 5 करोड रुपए लागत के ताल से लसूडिया सूरजमल से मल्लाखेड़ी नीम सावडी मार्ग निर्माण का लोकार्पण किया गया।

विधायक श्री मकवाना ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विकास पर्व के उत्सव पर जिले को अरबो रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी गई है। अब जिले के हर क्षेत्र में विकास नजर आता है। मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली बहन जैसी महत्वपूर्ण एवं बहनों के जीवन को सकारात्मक रूप से बदलने वाली योजना लागू की है जिससे बहने प्रसन्न है। लाडली बहनों को 450 रूपए में रसोई गैस सिलेंडर मिल रहा है जल जीवन मिशन में उत्कृष्ट कार्य किए गए हैं।

कार्यक्रम में महापौर श्री प्रहलाद पटेल श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा ने अपने संबोधनों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लागू की गई योजनाओं का जिक्र किया। इस दौरान श्रीमती साधना जायसवाल, श्री शंभूलाल चंद्रवंशी ने भी उद्बोधन दिया। कार्यक्रम संचालन श्री नागर ने किया।

केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल का भ्रमण कार्यक्रम

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  केन्द्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल 8 अक्टूबर को रतलाम आएंगे। भ्रमण कार्यक्रम के अनुसार श्री गोयल 8 अक्टूबर को दोपहर 1.00 बजे रतलाम आएंगे तथा 1.15 बजे रतलाम में आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में सम्मिलित होने के पश्चात दोपहर 2.30 बजे विशेष विमान द्वारा नागदा के लिए प्रस्थित होंगे।

वीडियो निगरानी दल में नियोजित प्रभारी अधिकारी नियुक्त

रतलाम 06 अक्टूबर 2023/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन व्यय से संबंधित घटनाओं, वृत्तांतों आदि की वीडियोग्राफी करने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 159 अन्तर्गत गठित वीडियो निगरानी दल में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 220 रतलाम शहर के लिए नियोजित प्रभारी अधिकारी उपायुक्त नगर पालिक निगम श्री विकास सोलंकी के स्थान पर उपयंत्री म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण श्री विवेकसिंह कुशवाह को नियोजित किया गया है।

Trending