अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर अभय अरविंद बेडेकर एवं पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने जोबट में ली पेसा मोबाइलाइजर , सचिव व सरपंचों की बैठक आमजनो की ज़मीन अधिग्रहण को लेकर व्याप्त भ्रांतियाँ की दूर , एसडीएम वीरेंद्र सिंह , एसडीओपी नीरज नामदेव सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली की खबर ✍️

फोटो

अलीराजपुर – जोबट जनपद पंचायत कार्यालय में आज कलेक्टर अलीराजपुर अभय बेड़ेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ,जिला पंचायत CEO अभिषेक चौधरी, SDM जोबट वीरेंद्र सिंह तथा SDOP नीरज नामदेव द्वारा पेसा मोबलाईजर,सरपंच सचिवों की बैठक ली गई,बैठक में मुख्य रूप से कलेक्टर द्वारा आम जनमानस में ज़मीन अधिग्रहण को लेकर व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया।कलेक्टर द्वारा स्पष्ट रूप से बताया गया की किसी भी ग्राम में ज़मीन अधिग्रहण हेतु कोई नोटिस जारी नहीं हुआ है ना ही किसी व्यक्ति या गाँव की कोई ज़मीन अधिग्रहीत की जाएगी,अलिराजपुर ज़िला अनुसूचित ज़िला है यहाँ केवल आदिवासी ही आदिवासी की ज़मीन ख़रीद सकता है ।

ग़ौरतलब है कि कल ग्राम चमारबेगडा में ध्रुव कंपनी के चुनावी सर्वे करने आए हुए 7 कर्मचारियों को ग्रामवासियों द्वारा ग्राम में घुसने से मना कर दिया और ग्राम में अफ़वाह फेल गई कि ये लोग ज़मीन का सर्वे करने आए हैं देखते ही देखते पूरा ग्राम इकट्ठा हो गया और सर्वे करने वाले लोगो को ग्रामवासियों ने घेर लिया तत्काल सूचना पर SDM,SDOP और थाना प्रभारी जोबट मौक़े पर रवाना हुए और सभी कर्मचारियों को थाने लेकर आए इसके बाद भारी संख्या में ग्रामवासी सरपंच और पटेल के साथ थाने पहुँचे और थाना प्रभारी को एक ज्ञापन दिया जिसमें उक्त सर्वे कर्मचारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की माँग की SDOP और SDM की समझाइश के बाद ग्रामवासी थाने से वापस रवाना हुए ।

बढ़ते जनाक्रोश को देखते हुए आज कलेक्टर को जोबट में उक्त बैठक आयोजित करनी पड़ी कलेक्टर और SP का स्पष्ट कहना है कि किसी भी ग्राम वासी की कोई ज़मीन बिना उसकी अनुमति के नहीं ली जा सकती इसके साथ ही संविधान किसी भी व्यक्ति को निर्बाध रूप से कहीं भी आने जाने की अनुमति देता है उसको पृथक से किसी और अनुमति की आवश्यकता नहीं होती इसके साथ ही कलेक्टर ने पैसा एक्ट के नियमों की भी व्याख्या की साथ ही यह भी बताया कि पैसा एक्ट के संबंध में यदि किसी को कोई शंका हो तो सीधे हमारे अधिकारियों से बात कर सकता है ।अंत में कलेक्टर द्वारा ज़िले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के मोबाइल नंबर सरपंच ,सचिव, ग्राम के तड़वी व पटेलों को बाँटे गए और कहा गया कि किसी भी प्रकार की भ्रांति या समस्या होने पर अधिकारियों को अवगत कराए आपकी प्रत्येक शंका का निवारण किया जाएगा इसके साथ ही कलेक्टर और SP ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति क़ानून अपने हाथ में ना ले , अफ़वाह फैलाने का प्रयास न करें हमारी प्रत्येक वॉट्सऐप ग्रुप सोशल मीडिया पर नज़र है प्रशासन को अपना काम करने दें यदि दोबारा ऐसी स्थिति निर्मित होती है तो सर्व-सम्बन्धितो के विरुद्ध सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जाएगी ।

Trending