झाबुआ – आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आज भारतीय जनता पार्टी की तीनों विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति की बैठक संपन्न हुई । उक्त जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नाहर ने बताया कि शनिवार को जिला भारतीय जनता पार्टी की झाबुआ, थांदला व पेटलावद विधानसभा क्षेत्र की चुनाव प्रबंध समिति की बैठक उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव, गरोठ विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया के मुख्य आतिथ्य में तथा सांसद गुमानसिंह डामोर व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराना की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव कार्यालय पर चुनाव प्रबंध समिति के दौलत भावसार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य लक्ष्मण सिंह नायक, ओमप्रकाश शर्मा, पुर्व जिलाध्यक्ष शेलेश दुबे, मनोहर सेठिया झाबुआ विधानसभा प्रत्याशी भानु भुरिया थांदला विधानसभा प्रत्याशी कलसिंह भाबर व पेटलावद विधानसभा प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया तथा तीनों महामंत्रीयो सोमसिंह सोलंकी, कृष्णपाल सिंह गंगाखेढी, गोरव खण्डेलवाल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई । इस बैठक में प्रत्येक विधानसभा में, 15 करणी कार्य को लेकर मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव,गरोठ विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीओ से जानकारियां प्राप्त कर करणी कार्य अतिशीघ्र करने को लेकर विस्तार से मार्गदर्शन प्रदान किया । इस अवसर पर जिले के उन्निस मंडलों से भाजपा कार्यकर्ता एवं जिला पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही ।