झाबुआ

अपर कलेक्टर द्वारा एमसीसी नोडल अधिकारियो की बैठक ली गई।

Published

on




झाबुआ 07 अक्टूबर, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत कलेक्टर सभा कक्ष में दोपहर 12:00 बजे, जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों के एमसीसी के नोडल अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन तथा अनुवर्ती कार्यवाही,आचरण संहिता प्रभावी होने पर उसका पालन सुनिश्चित करने तथा उल्लंघन संबंधी शिकायतो की जांच एवं कार्यवाही किस प्रकार की जानी है के सम्बंध में बताया गया। साथ ही आचार संहिता प्रभावी होने पर 24, 48 एवं 72 घण्टे की सीमा के भीतर की जाने वाली कार्यवाही जिसमें संपत्ति विरूपण, विकास, निर्माण संबंधी गतिविधियां,तथा राजनैतिक दलों के होर्डिंग्स, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर हटाने संबंधी कार्यवाही से अवगत कराया गया।
अपर कलेक्टर द्वारा कहा गया कि एमसीसी के सभी नोडल अधिकारी विधानसभावार प्रकाशको, टेन्ट, डीजे संचालको की बैठक आयोजित करे एवं उन्हें लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के अनुच्छेद 127 ए के प्रावधानों से अवगत कराए। राजनैतिक दलो की बैठक कर उन्हे भी निर्वाचिन आयोग के निर्देशो से अवगत कराया जाए।
बैठक में एमसीसी के नोडल अधिकारी अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति, संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेन्द्र रावत, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर श्री हरीश कुण्डल तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Trending