झाबुआ

यूनियन बैंक के पास चोरों द्वारा कांच फोड़कर कार चोरी करने का प्रयास

Published

on

झाबुआ- चोरों के हौसले इतने बढ़ गए हैं कि अब वह दो पहिया वाहन के बाद चार पहिया वाहनों के चोरी का प्रयास भी करने लगे हैं । कुछ ऐसा ही प्रयास शहर के मेघनगर नाके पर आवाजाही वाले रोड पर चोरों द्वारा कार के कांच फोडकर चोरी का प्रयास किया गया । लेकिन चोर सफल नहीं सफल हुए ।

प्राप्त जानकारी अनुसार शहर के दिलीप गेट पर यूनियन बैंक के पास ज्योति भवन कांपलेक्स मे पार्श्वनाथ ऑटो डील फायनेंस पर पुरानी दो पहिया ,तीन व चार पहिया वाहनों का क्रय विक्रय होता है । ऑटो डील के संचालक पंकज कोठारी ने बताया कि वह 15 से अधिक वर्षों से इस स्थान पर ऑटो डील का कार्य कर रहे है तथा रोजाना शोरूम के बाहर चार पहिया वाहन को रखते है । बैंक के गार्ड द्वारा आज सुबह सूचना दी गई कि कार के कांच फूट हुए हैं मैं तत्काल शोरूम पर पहुंचा ,तो देखा कि कार वाहन क्रमांक GJ05CM0106 के ड्राइवर साइड का कांच टूटा हुआ है तथा एक और अन्य कार्य कार MP08CN5209 उसका भी ड्राइवर साइड की ओर का कांच टूटा हुआ था । दोनों ही कार की डिक्की खुली हुई थी और बोनट को भी खोला गया । ऐसा प्रतीत हो रहा है कि चोरों ने कांच को फोडकर कार ले जाने का प्रयास किया गया है चूंकि एक कार में तो बैटरी ही नहीं थी इसलिए उसे नहीं ले जा पाए । संभवत विगत रात्रि में चोरों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया । पंकज कोठारी ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी और पुलिस ने भी मोकास्थल का निरीक्षण कर आसपास पूछताछ कर जांच प्रारंभ कर दी है । यूनियन बैंक के सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुछ पता चलने की संभावना है वही विगत तीन दिन पहले भी इसी क्षेत्र मे चोरो ने युसूफ मेकेनिक के यहा पर रखे वाहन के कांच फोडे थे और संभवतः बैटरी भी चोरी की थी । देखना यह यह दिलचस्प होगा कि क्या पुलिस इस क्षेत्र में चोरों की सक्रियता को लेकर कार्रवाई करेगी या फिर यह चोरी यूं ही वाहनों को निशाना बनाते रहेंगे…..?

Trending