झाबुआ

झाबुआ के खिलाड़ियों ने संभाग में दिलाए जिले को मेडल

Published

on

संभाग मे झाबुआ जिले को मेडल
नेहरू स्टेडियम इंदौर मे 6 , 7 अक्टुबर 2023 को आयोजित सम्भाग स्तरीय प्रथम स्ट्रैंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप मे झाबुआ जिले से महिला एवं पुरुष खिलाडियों ने विभिन्न भार वर्गो मे हिस्सा लिया। झाबुआ जिले के प्रथम आयरन मैन राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं कोच सुशील वाजपेयी द्वारा प्रशिक्षित खिलाडियों ने झाबुआ जिले के लिए मेडल लेकर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। जय बजरंग व्यायाम शाला की खिलाड़ी बेटी प्रियंका बारिया प्रतियोगिता की महिला वर्ग मे स्ट्रॉंग वुमेंन बनी। संभाग स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में झाबुआ जिले से महिला वर्ग जूनियर में 52kg प्रियंका बरिया गोल्ड मेडल, सीनियर में 58kg आरती डहरिया गोल्ड मेडल एवं पुरूष वर्ग,मे पेटलावद से सबजुनियार 52kg मोक्ष चोयाल गोल्ड मेडल, सबजूनियर 60kg लक्ष्य परमार गोल्ड मेडल, सबजुनियर 68kg ईशांत पडियार सिल्वर मेडल, झाबुआ से जूनियर वर्ग 52kg सागर यादव गोल्ड मेडल, जूनियर 52kg प्रवीन डामोर ब्रॉन्ज मेडल, सीनियर वर्ग 52kg नरेंद्र सिंह चौहान गोल्ड मेडल, सीनियर 68 kg राकेश मेड़ा गोल्ड मेडल, सीनियर 60kg प्रमोद साहू गोल्ड मेडल, सीनियर 85kg उमेश मेड़ा सिल्वर मेडल, सिनियर 85kg कुलदीप दिवाकर ब्रॉन्ज मेडल , सिनियर 52kg गुलाब सिंह गुंडिया गोल्ड मेडल जीतकर पूरे सम्भाग मे स्थान बनाया है। चैंपियनशिप मे महिला वर्ग मे प्रथम एवं पुरुष वर्ग मे द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। जिले मे आयरन गेम्स लोक प्रिय होता जा रहा है। झाबुआ के जय बजरंग व्यायामशाला में सुशील बाजपाई द्वारा खिलाडियों को विभिन्न खेलो कुश्ती, बाडीबिल्डिंग, पावरलिफ्टिंग, बॉक्सिंग, वेटलिफ्टिंग, स्ट्रैंथ लिफ्टिंग जैसे खेलों का निशुल्क प्रशिक्षण देकर तैयार किया जा रहा है। यहाँ विभिन्न जिले से जिम मे फिटनेस हेतु व्यायाम करने वाले युवा आकर इन खेलो को सीखते है समय समय पर प्रशिक्षण लेते है जिन्हें खेलने का अवसर भी प्रदान किया जाता है। परिणाम स्वरूप जिले से अनेक खिलाड़ी खेलो मे सफलता प्राप्त कर रहे है और अपनी अलग पहचान बना रहे है । खिलाडियों की सफलता पर विभिन्न खेल संगठन, समाजिक संगठन एवं खेल प्रेमी लोगों ने बधाई दी। उपरोक्त जानकारी व्यायाम शाला के चन्दन सिंग चन्देल एवं राजेश बारिया ने दी।

Trending