RATLAM

नवीन जिला आयुष कार्यालय का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्चुअल लोकार्पण

Published

on

नवीन जिला आयुष कार्यालय का मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा वर्चुअल लोकार्पण

रतलाम /  99.06 लाख रुपए की लागत से निर्मित जिला आयुष कार्यालय भवन रतलाम का मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्चुअल लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर ग्राम बिरमावल में राज्यमंत्री, आयुष (स्वतंत्र प्रभार) श्री रामकिशोर “नानो” कावरे, प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, सांसद श्री गुमानसिंह डामोर, विधायक ग्रामीण श्री दिलीप मकवाना, अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती लालाबाई शंभूलाल चन्द्रवंशी, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल, जिला योजना समिति सदस्य श्री राजेन्द्र सिंह लूनेरा, कलेक्टर श्री नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी के विशिष्ट आतिथ्य में शुक्रवार को नवीन कार्यालय भवन का फीता काटकर एवं भगवान धन्वंतरि की पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया गया।

कार्यक्रम में जिला आयुष अधिकारी डॉ. बलराजसिंह चौहान तथा ग्राम पंचायत बिबडोद के सरपंच अम्बाराम मईडा सहित जिले के आयुष विभाग रतलाम मे कार्यरत आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशिष राठौर, डॉ. रमेश काटारा, डॉ. कमलेश शेर, डॉ. इतेखाब मंसूरी, डॉ. सुरेश भुरा, डॉ. ललिता रावत, डॉ. अंकित विजियावत एवं पैरामेडिकल स्टाफ श्री अनिल मेहता, श्री राकेश कुमार बोरिया, ज्योति पाटिल, श्री शिवराजसिंह तोमर, श्री सुनिल भदोरिया, श्री बालचंद मईडा, श्री धापू मालवीय, जमना डोडियार, शांति डोडियार, संगीता पाल, सुमित्रा चारेल, शारदा गोमे, श्री अशोक शर्मा, श्री कमलेश सेन, ज्योति गांधी, श्री बालचंद डोडियार, श्री गिरधारीलाल कुमावत, कविता चौहान, श्री चतुरपाल परमार, श्री कमलेश सिसोदिया, सहित जिले के समस्त चिकित्सक पेरामेडिकल, कर्मचारी एवं ग्राम बिबड़ोद रतलाम के नागरिक उपस्थित रहे। भवन का निर्माण,निर्माण एजेंसी म.प्र. गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मण्डल संभाग रतलाम द्वारा किया गया है।

Trending