RATLAM

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन 1009 मरीज का उपचार किया गया~~आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले  का आयोजन सैलाना में किया गया 1367 मरीजों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिला

Published

on

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में आयुष्मान स्वास्थ्य मेले का आयोजन

1009 मरीज का उपचार किया गया

रतलाम / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा मे विकासखंड स्तरीय आयुष्मान भव निशुल्क स्वास्थ्य मेले का आयोजन गुरुवार को प्रातः 9 बजे से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिपलोदा में किया गया। मेले मे मेडिकल कालेज रतलाम के विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा उपचार किया गया। अस्थि रोग डॉ. जसवंत, डॉ. गौरव यादव, नेत्र रोग डॉ. महक गुप्ता, आनंदीलाल पाटीदार नेत्र सहायक, शिशु रोग डॉ. अर्पित गोयल, इइनटी डॉ. माधवी माहेश्वरी, मनोरोग़ डॉ नीतू तिवारी, स्त्री रोग़ डॉ दीपांशा वाजपेयी, मेडिसिन डॉ. रुद्राक्ष गौतम, चर्म रोग़ डॉ. अनुराधा दुबे, दंत रोग़ डॉ. अनुज किशोर शुक्ला, सर्जरी डॉ. दिनेश सलमान द्वारा सेवाएं दी गई।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि श्री राजेंद्र सिंह गुडरखेड़ा, श्री मुकेश मोगरा, श्री बद्रीलाल शर्मा, श्री संजय पूरी गोस्वामी, श्री गोपाल चौहान (अध्यक्ष स्वास्थ्य समिति), श्री प्रफुल जैन, श्री नरेंद्र नागर मंचासीन थे। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएनएम, सीएचओ एवं आशा कार्यकर्ताओ को सम्मानित किया गया।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वर्षा कुरील, स्वास्थ्य मेले के नोडल अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, डॉ. गौरव बोरीवाल, श्री आशीष चौरसिया जिला मिडिया अधिकारी व समस्त अतिथियों का स्वागत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पवन पाटीदार द्वारा किया गया। स्वास्थ्य मेले मे कुल 1009 मरीजों मे से 115 को रतलाम मेडिकल कालेज रेफेर किया।  कुल 156 आभा आईडी बनाई। इस दौरान डॉ जीतेन्द्र पाटीदार, डॉ एकता पाटीदार,अरुण पाटीदार,डॉ अभिनव शुक्ला द्वारा भी सेवाएं दी गई। कार्यक्रम का संचालन संजय भट्ट द्वारा किया गया। आभार श्री सी.बी. चटप द्वारा माना गया।

कार्यक्रम के समापन पर रोगी कल्याण समिति के सदस्य श्री संजय पूरी गोस्वामी द्वारा मेडिकल कालेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों का शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया एवं उनकी सेवाओं की प्रशंसा की गई। संस्था प्रमुख  डॉ. पवन पाटीदार खंड चिकित्सा अधिकारी एवं डॉ. जीतेन्द्र पाटीदार एवं बीसीएम श्री कँवरलाल पाटीदार, अनिल डूडवे बीपीएम का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम सहयोगी श्री रामसिंह खराड़ी, अशोक पोरवाल, श्री आजाद पाटीदार, श्री कमल चारेल, आरबीएस की टीम, सीएचओ, एएनएम, सेक्टर सुपरवाइजर, आशा कार्यकर्ताओ का मुख्य रूप से योगदान रहा।

आयुष्मान भव: स्वास्थ्य मेले  का आयोजन सैलाना में किया गया

1367 मरीजों को स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिला

रतलाम / सीएम राइज बालक हायर सेकेंडरी स्कूल प्रांगण में 7 अक्टूबर को निशुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष्‍मान मेले का आयोजन आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ कार्यक्रम पूर्व विधायक श्रीमती संगीता विजय चारेल,  प्रदेश सहसंयोजक श्री शैतान सिंह  पटेल, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कैलाशी बाई चारेल,  सपना खराड़ी एवं  ममता पटेल , किसान नेता बाबूलाल पाटीदार आदि ने किया।

श्रीमती संगीता चारेल ने कहा कि मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्‍व में जनकल्‍याणकारी कार्य किए जा रहे हैं। लोगो की समय पर जांच होने से समय पर उपचार मिलना संभव हुआ है। मेले में मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्‍सकों  द्वारा 1367 मरीजों का ईलाज किया गया  जिसमें सभी प्रकार की सामान्य एवं गंभीर रोगियों की जांच हुई एवं रोगियों को रेफर किया गया, कैंप मे कुल 1367 लोगों का पंजीयन किया गया।

इस अवसर पर हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड, ईकेवाईसी, आभा आईडी भी बनाई गई । आयुष विभाग द्वारा भी 173 रोगियों का आयुष उपचार एवं दवाई वितरित की गई। गंभीर रोगियों में छह शिशु रोगी, दो हड्डी रोग, छह डेंटल,दो दिव्यांग रोगी, दो हड्डी रोग के , 5 हृदय रोगी एवं गर्भवती माता 134 की जांच की जाकर सोनोग्राफी हेतु रेफर किया गया। 146 लोगों की आभा आईडी बनाई गई।  ओआईसी डॉ. शिखा रघुवंशी, जिला मीडिया प्रभारी श्री आशीष चौरसिया, मलेरिया अधिकारी डॉ. प्रमोद प्रजापति, मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पी.सी. कोली, जिला आयुष अधिकारी डॉ बलराज सिंह चौहान, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर श्री धनसिंह रावत, महिला एवं बाल विकास से ज्योति गोस्वामी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सैलाना नर्सिंग कॉलेज आधार नर्सिंग कॉलेज महाराजा इंद्रजीत नर्सिंग कॉलेज का भी सहयोग रहा।  संचालन बीईई कैलाश यादव द्वारा किया गया एवं आभार आयुष चिकित्सा अधिकारी  डॉ. रमेश कटारा द्वारा किया गया।

Trending