झाबुआ

विभिन्न निगरानी दलों का प्रशिक्षण आयोजित

Published

on





झाबुआ 08 अक्टूबर, 2023। विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुए राजनैतिक दलों, प्रत्याशियों एवं अन्य असामाजिक तत्वों के द्वारा निर्वाचकों को भयभीत, प्रभावित एवं डराने के सभी प्रकारों से निर्वाचकों को प्रलोभित करने, अभित्रस्त करने या निःशुल्क भोजन, नगदी, उपहार,मद्यपान के वितरण, धनराशि तथा बाहुबल के प्रयोग को रोकने के लिए जिले में गठित निगरानी दल जिसमे, स्टेटिक सर्विलांस टीम, फ्लाईंग स्क्वाड टीम, वीडियों सर्विलांस टीम, वीडियों व्यूईग टीम एवं एकाउन्टिंग टीम (व्यय) का प्रशिक्षण 8 अक्टूबर रविवार को कलेक्टोरेट सक्षाकक्ष में दोपहर 12:00 बजे आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभावार विभिन्न निगरानी दलों एवं एकाउन्टिंग टीम को उनके कर्तव्यों एवं दायित्वों की जानकारी प्रदान की गई। जिसमे निर्वाचन घोषणा दिनांक से मतदान समाप्ति तक कि अवधि में धनबल एवं बाहुबल पर निगरानी तथा नियंत्रण रखने, आवश्यकता से अधिक नकदी ,शराब एवं अन्य आपत्तिजनक सामग्री की शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्यवाही एवं वीडियोग्राफी करने आदि की जानकारी प्रदान की गई।
वीडियों सर्विलांस टीम निर्वाचन व्यय से सम्बंधित साक्ष्य व तथ्यों को वीडियोग्राफी के दौरान रिकॉर्ड कर संकलित करेंगे। वीडियो निगरानी दल ,वीडियों सर्विलांस टीम द्वारा तैयार किये गए, सीडी एवं डीवीडी का प्रतिदिन अवलोकन करेंगे तथा आचार संहिता के उल्लंघन व प्रचार व्यय के मामलों की पहचान कर, प्रतिदिन अपना प्रतिवेदन लेखा दल, सहायक व्यय प्रेक्षक को प्रस्तुत करेंगे।
इस प्रकार आदर्श आचरण संहिता को प्रभावी रूप से लागू करवाने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराने में इन दलों का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा,अतः सभी सदस्यों को चुनाव आयोग के इस संबंध में जारी दिशा निर्देशों का अच्छी तरह अध्ययन एवं अवलोकन करने हेतु निर्देशित किया गया।
प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर श्री एस.एस. मुजाल्दा, , उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता प्रजापति,संयुक्त कलेक्टर श्री भूपेन्द्र रावत, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ, मेघनगर एवं राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर इंजीनियर सन्तोष कुमार तिवारी सहित, अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थिति रहे।

Trending